महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता

भोपाल स्कूल ऑफ़ सोशल साइंस के द्वारा दिनाँक 10/11/2022 को बरकतुल्लाह विश्वविध्यालय द्वारा आवंटित महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में कुल 07 टीमों ने भाग लिया। आयोजन सचिव नासिर अली के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार फायनल मुक़ाबला वीएनएस कॉलेज भोपाल व बीएसएसएस भोपाल के मध्य खेला गया। जिसमें वीएनएस ने 08-03के अंतर से विजय प्राप्त की।प्रतियोगिता में भोपाल, सीहोर, पिपरिया, हरदा और होशंगाबाद के टीमों ने हिस्सा लिया।प्रतियोगिता का समापन समारोह में नसीर अली, डा. विशाल, भरत पाण्डे, मनोज बड़ोला, जगत बहादुर, श्याम थापा शक्ति सिंह, अंजली, आदित्य साकरे, करीम उददीन, मयंक बांके, ओम टेकाम और जय सिंह उपस्थित रहे।