बच्चों से प्रस्तुत किए एक से बढ़कर एक प्रोग्राम

छतरपुर. शहर के सीताराम कॉलोनी में स्थित बीएस ज्ञान स्थली पब्लिक हाई स्कूल में पांचवा वार्षिकोत्शव का शानदार आयोजन किया गया। कार्यक्रम पूर्व राज्य मंत्री ललिता यादव के मुख्य आतिथ्य व् वार्ड पार्षद अलका दुबे, संयुक्त संचालक महेंद्र सिंह कोटर्य, डीपीसी आरपी लखेर, बीआरसीसी संजय सिंह के विशिष्ठ आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवन और मां सरस्वती की वंदना के साथ की गई। इसके बाद कार्यक्रम में पधारे अतिथियों को स्कूल के संचालक अतुल श्रीवास्तव व प्राचार्या सुमिता श्रीवास्तव ने शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। इस अवसर पर स्कूल के संचालक अतुल श्रीवास्तव ने नई शिक्षा नीति के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए इसपर विस्तार से प्रकाश डाला।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के लगभग 200 बच्चों ने भाग लेकर कई मनमोहक और रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शिक्षाप्रद नाटक प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में ललिता यादव द्वारा हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा के 12 टॉपर छात्र-छात्राओं को पुरुस्कृत किया गया। उसके अतिरिक्त समाज में उत्कृष्ट और सराहनीय कार्य करने पत्रकार हरी अग्रवाल, सुरेंद्र अग्रवाल, उन्नत पचौरी, लोकेश चौरसिया, अनूप तिवारी, प्रमोद त्रिपाठी, धर्मेंद्र खरे, योगेश सक्सेना, दुर्गेश खरे, राधेश्याम सोनी को गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का मंच संचालन वाइस प्रिंसिपल सुनीता यादव और प्रखर श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री गणेशा देवा श्री गणेशा भक्ती गीत के साथ किया है जिसमें स्कूली बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति, इसके बाद प्री-प्रायमरी सेक्शन के जूनियर किड्स ने ये तो सच है कि भगवान है की बहुत सुंदर प्रस्तुति दी। जिससे कार्यक्रम में मौजूद आगंतुकों ने खूब सराहा। बच्चों ने देश भक्ति से ओतप्रोत राजस्थानी, पंजाबी एवं बंगाली नृत्य भी प्रस्तुत किए। इसके अतिरिक्त विद्यालय में जो साल भर की एक्टिविटी, स्पोर्ट आयोजनों में अव्वल आने वाले बच्चों को भी मंच से पुरुस्कृत किया गया। इस दौरान भारी संख्या में छात्र-छात्राएं, उनके पेरेंट्स, स्कूल स्टाफ आदि मौजूद रहे।
अंत में प्राचार्या सुमिता श्रीवास्तव ने उपस्थित अतिथियों व् अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया