एलएनसीटी वर्ल्ड स्कूल भोपाल द्वारा आयोजित सीबीएसई क्लस्टर 12 खो खो टूर्नामेंट के शुरुआत से ही शानदार प्रदर्शन करती आ रही कार्मेल कान्वेंट बीएचईएल के हाथों फ़ाइनल मुकाबले में सेंट रेफ्लस सीनियर सेकेंडरी स्कूल इंदौर से 3 अंको से खिताब जीतने से वंचित रह गई। टूर्नामेंट में पुरे मध्य प्रदेश की 25 बालिकाओं की टीमों ने भाग लिया था। उल्लेखनीय है की कार्मेल कान्वेंट बीएचईएल को गत वर्ष सीबीएसई क्लस्टर 12 खो खो टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर रही थी साथ ही इस वर्ष सेंट जार्ज स्कूल द्वारा आयोजित सेंट जार्ज कप खो खो प्रतियोगिता की विजेता रही है। इस वर्ष क्लस्टर खो खो टूर्नामेंट की उपविजेता रही है।
सीबीएसई क्लस्टर 12 खो खो टूर्नामेंट कार्मेल कान्वेंट बीएचईएल उपविजेता

Leave a Reply