एलएनसीटी वर्ल्ड स्कूल भोपाल द्वारा सीबीएसई क्लस्टर 12 स्टेट लेवल अंडर-19 बॉयज एवं गर्ल्स खो-खो प्रतियोगिता का उद्घाटन स्पोर्ट प्रमोटर ग्रुप के चेयरमैन अरुणेश्वर शरण सिंह देव, एलएनसीटी ग्रुप के चेयरमैन जय नारायण चौकसे जी, एलएनसीटी ग्रुप के सचिव अनुपम चौकसे जी, एवं स्कूल डायरेक्टर पूजाश्री चौकसे जी एवं सीबीएसई ऑब्जर्वर विष्णु कांत सहाय इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य चैतन्य सक्सेना जी की उपस्थित रहे।
उद्घाटन समारोह के पश्चात प्रतियोगिता प्रतियोगिता के पहले मुकाबले में त्रिनिटी स्कूल विदिशा ने महर्षि स्कूल भोपाल को हराया।
दिन का दूसरा मैच मॉडल स्कूल भिंड और कैन्यन स्कूल के बीच खेला गया जिसमें कैन्यन स्कूल ने मॉडल स्कूल भिंड को हराया।
दिन का तीसरा मुकाबला गर्ल्स ग्रुप से सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल भोपाल और सिक्का स्कूल इंदौर के बीच खेला गया जिसमें सिक्का स्कूल ने सेंट जोसेफ कॉन्वेंट को हराया, दिन का चौथा मैच एनीबिसेन्ट स्कूल इंदौर और शारदा विद्या मंदिर के बीच खेला गया जिसमें एनीबिसेन्ट स्कूल ने से जीत दर्ज की।
स्पर्धा के उद्घाटन समारोह के पहले भोपाल गैस त्रासदी के मृतकों की आत्मा की शान्ति हेतु 2 मिनट का मौन रखा गया।स्पर्धा भोपाल शहर के न्यू चोकसे नगर नवी बाग स्थित एलएनसीटी वर्ल्ड स्कूल खेल मैदान पर आयोजित की जा रही है।
Leave a Reply