सेंट थेरेसा गर्ल्स स्कूल में शपथ ग्रहण समारोह

दिनांक 12-07-24 को सेंट थेरेसा गर्ल्स स्कूल में शपथ  ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें शाला के सीनियर तथा प्राइमरी विंग के स्कूल कैबिनेट द्वारा शपथ ग्रहण की गई। प्रधान शाला मंत्री के तौर पर कुमारी हरकीरत कौर तथा उप-प्रधान शाला मंत्री के तौर पर कुमारी समीक्षा तिर्की, प्राइमरी विंग में कुमारी आराध्या गौतम तथा गौरांशी विश्वकर्मा एवं अन्य विभाग मंत्रियों द्वारा अपने कर्तव्य निर्वहन की शपथ ली। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ए.सी.पी श्रीमती बिट्टू शर्मा जी रहीं। उन्होंने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए छात्राओं का उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाली छात्राओं के मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। शाला प्राचार्या सिस्टर शांता द्वारा पुष्प -गुच्छ एवम् स्मृति चिह्न देकर मुख्य अतिथि का अभिनंदन किया गया।
भेत में प्रधान मंत्रशाला मंत्री कुमारी हरकीरत कौर द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।