सेंट जोसेफ कान्वेंट भोपाल की छात्राए शिशुकुंज इंदौर को हराकर सेमीफाइनल में

भोपाल। सेज इन्टरनेशनल स्कूल में आयोजित सीबीएसई जोनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र के लगभग 1000 छात्र – छात्राएँ पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं। टूर्नामेंट के दूसरे दिन कुल 104 मैचैस खेले गए । सेज इंटरनेशनल स्कूल अयोध्या बायपास की अंडर 17 की छात्राओं ने डेफोडिल्स वर्ड्स स्कूल राजस्थान को अपने दमदार शॉट्स की दम पर हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। अंडर 14 में सेंट जोसेफ भोपाल की छात्राओं आदित्या शर्मा व देवयानी खत्री ने अपने शानदार सधे हुए शॉट्स की दम पर शिशुकुंज इंदौर को हराकर सेमीफाइनल मे स्थान पक्का किया। इस अवसर पर स्पर्धा के पर्यवेक्षक सागर रायकवार विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर सेंट जोसेफ कान्वेंट ईदगाह हिल्स भोपाल की प्राचार्य सिस्टर लिली, उप प्राचार्य सिस्टर स्टेनिया, खेल विभागाध्यक्ष रवदीप सिंह मल्हारी, विष्णु कांत सहाय, जितेंद्र शुक्ला, अमनदीप कौर के साथ विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।