इंटर स्कुल व्हालीबाल में सेंट जोसेफ कान्वेंट ईदगाह हिल्स उपविजेता

गत दिवस हौली फैमली कान्वेंट स्कूल में आयोजित हुए अंतर शालेय व्हालीबाल स्पर्धा में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सेंट जोसेफ कान्वेंट ईदगाह हिल्स की बालिका टीम उप विजेता रही।
अपने पहले मैच में मदर टेरेसा स्कूल को (15-12, 15-5)2-0 से हारने के बाद सेमीफ़ाइनल में सेंट पैट्रिक स्कूल सुहागपुर को (25-17, 25-18) 2-0 से पराजित कर फ़ाइनल में प्रवेश किया था जहाँ सेंट पाल स्कूल के हाथो पराजित हो कर उपविजेता रही।
इस अवसर पर विद्यालय की  प्राचार्य सिस्टर लिली, उप प्राचार्य सिस्टर स्टेनिया, खेल विभाग के भूमिका सिंह,  विष्णु कांत सहाय, जितेंद्र शुक्ला, अमनदीप कौर, कीर्ति गोस्वामी के साथ विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए उप विजेता टीम व् टीम के प्रशिक्षक रवदीप सिंह मल्हारी को बधाई दी|