पूर्व वर्ल्ड न. 2 और स्नूकर के नेशनल चैम्पियन, भोपाल के कमल चावला एशियन टीम स्नूकर चैम्पियनशिप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगें। एशियन टीम स्नूकर चैम्पियनशिप 16 से 21 जून तक तथा एशियन 6रेड व्यक्तिगत स्नूकर चैम्पियनशिप 22 से 25 जून तक तेहरान (ईरान) में खेली जायेगी।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष की नेशनल बिलियडर्स व स्नूकर चैम्पियनशिप में कमल ने स्नूकर में नेशनल चैम्पियन बनने का गौरव अर्जित किया था। वे मप्र के पहले खिलाडी बने, जिन्होंने स्नूकर की नेशनल चैम्पियनशिप जीती। वहीं 6रेड स्नूकर में उन्होंनंे कॉस्य पदक अर्जित किया। कमल अब तक 45 अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में भाग लेकर देश के लिए 10 पदक जीत चुके हैं। जिसमें वर्ल्ड चैम्पियनशिप, एशियन चैम्पियनशिप, एशियन इंडोर गेम्स जैसी स्पर्धाएॅ प्रमुख हैं।
एशियन टीम स्नूकर चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम-
टीम स्नूकर-कमल चावला, स्पर्श फेरवानी, इशप्रीत चढढा।
6रेड स्नूकर-पंकज आडवाणी, कमल चावला, इशप्रीत चढढा