मध्यप्रदेश राज्य महिला हाँकी अकादमी ग्वालियर के बाद रायसेन ज़िले की सर्वाधिक खिलाड़ी
रायसेन ज़िले 06 खिलाड़ियों- का चयन मध्यप्रदेश महिला हाँकी टीम के प्रशिक्षण शिविर में किया गया है ।सीनियर टीम के लिए 05 व जूनियर टीम के लिए 01 खिलाड़ी का चयन किया गया है।
रायसेन । खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित हाँकी फीडर सेंटर मंडीदीप रायसेन की 06 खिलाड़ियों प्रांशु सिंह परिहार, आरती भलावी, रेनू यादव, सीमा वर्मा एंव स्नेहा गौर (सभी सीनियर टीम) व पूजा कोरी ( जूनियर टीम) का चयन राष्ट्रीय महिला हाँकी चैम्पियनशिप मे सहभागिता करने वाली मध्यप्रदेश टीम के प्रशिक्षण / चयन शिविर में किया गया है ।यह प्रथम अवसर है जब मध्यप्रदेश हाँकी टीम के लिए चयन/ प्रशिक्षण शिविर के लिए रायसेन ज़िले के 06 खिलाड़ियों का चयन किया गया है ।
सीनियर वर्ग में अंतिम चयन व प्रशिक्षण शिविर के लिए जारी 28 सदस्यी चयन सूची में सर्वाधिक 12 खिलाड़ी मध्यप्रदेश राज्य महिला हाँकी अकादमी ग्वालियर की है, इसके बाद रायसेन की 5 एंव इंदौर व जबलपुर की 3-3 खिलाड़ी है ।चयनित खिलाड़ी दमोह में दिनांक 13 से 18 अक्टूबर 2021 तक अंतिम चयन / प्रशिक्षण शिविर में सम्मिलित होंगे । इन 28 खिलाड़ियों का चयन सीनियर राज्य प्रतियोगिता के दौरान किया गया है ।
कु. पूजा कोरी का चयन सिमडेगा( झारखंड) में आयोजित राष्ट्रीय जूनियर हाँकी चैम्पियनशिप के लिए प्रदेश के दल में माह अप्रेल 2021 में किया गया था टीम झारखंड के लिए ट्रेन से रवाना हो गई थी सिमडेगा पहुँचने के पूर्व रास्ते में ही कोविड-19 संक्रमण के कारण लाँक डाउन होने से चैम्पियनशिप स्थगित कर दी गई थी , अब यह चैम्पियनशिप पुनः सिमडेगा में आयोजित हो रही है ।
प्रदेश के सीनियर दल में चयनित खिलाड़ी झाँसी में दिनांक 21 से 30 अक्टूबर 2021 तक आयोजित सीनियर राष्ट्रीय महिला हाँकी प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी ।जबकि जूनियर खिलाड़ी सिमडेगा में दिनांक 20 से 29 अक्टूबर 2021 तक आयोजित राष्ट्रीय जूनियर चैंपियनशिप में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे ।
रायसेन की खिलाड़ियों के चयनित होने पर ज़िला कलेक्टर अरविंद दुबे , पुलिस अधीक्षक विकाश शाहवाल , जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जलज चतुर्वेदी , मंडीदीप हाँकी के अध्यक्ष आलोक भार्गव ने प्रशिक्षक प्रह्लाद राठौर को बधाई देते हुए खिलाड़ियों को प्रशिक्षण शिविर में अच्छे प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की है ।

Leave a Reply