नवंबर माह में चंडीगढ़ में संपन्न हुई सब जूनियर और कैडेट जूडो राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेते हुए मध्य प्रदेश अकादमी के जूडो खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर 2 सिल्वर और 2 ब्राउंस मेडल अर्जित किये। खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर पायल पाटिल, नीधि यादव, भूमिका कारपेंटर और राहुल गोंड फरवरी 2022 में पंचकूला (हरियाणा) में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया के लिए चयनित किये गए है। उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय जूडो कोच कमला रावत (विश्वामित्र अवॉर्डी) के मार्गदर्शन में सहायक कोच गोविंद, गीतिका और जे पी यादव के साथ खिलाड़ी प्रशिक्षण ले रहे हैं। इन सभी खिलाड़ी और प्रशिक्षकों ने खेल संचालक महोदय श्री रवि कुमार गुप्ता जी से भेंट की और उन्होंने सभी को आने वाली प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply