बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय बेसबॉल टीम असम रवाना

रॉयल ग्लोबल यूनिवर्सिटी असम में 6 से 10 जनवरी 2022 तक आयोजित होने वाली ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बेसबॉल प्रतियोगिता के लिए बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल की गर्ल्स टीम घोषित कर दी गई है
खिलाड़ियों का चयन ट्रायल के माध्यम से उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार बरकतउल्ला खेल मैदान पर कमलनाथ कॉलेज भोपाल द्वारा किया गया जिसमें विभिन्न महाविद्यालयों के 70 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया

बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल महिला टीम इस प्रकार है –

प्रिया नीबोरकर (कप्तान) , दीपिका सिरोलिया, शीतल सिंह, डाली मीना, निशा जहां, फरद खान, रितिका रैकबार,अनीता गुर्जर,श्वेता रैकबार, तृप्ति वर्मा, आरती मीना, रंजना, शिवानी, सोनल रैकबार, हिमांशी विश्वकर्मा, हसबुन खातून, कोच – महेश सोंधिया, मैंनेजर – तलत बेग।

सभी चयनित खिलाड़ियों को डॉक्टर आलोक मिश्रा, रवीन्द्र कौशिक स्पोर्ट ऑफिसर बीयू भोपाल, संजय रघुवंशी, आयोजन सचिव कमलनाथ कॉलेज भोपाल, अरुण पांडे , पंकज जैन, स्पोर्ट ऑफिसर एलएनसीटी कॉलेज भोपाल, दिलीप राठौर, चैन सिंह ने शुभकामनाएं दीं।