अंतर महाविद्यालयीन कराटे प्रतियोगिता संपन्न

भोपाल के स्थानीय टीटी नगर स्टेडियम के कराटे हॉल में बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कराटे प्रतियोगिता को कराटे के प्रथम विश्वामित्र अवार्डी शिहान जयदेव शर्मा के मार्गदर्शन में अमेच्योर कराते एसोसिएशन मप्र से मान्यता प्राप्त संस्था कराटे डवलपमेन्ट वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने संपन्न कराया।इस अवसर पर शासकीय हमीदिया कॉलेज के प्रिंसिपल अश्विनी तथा स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट की एचओडी वंदना बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी रविंद्र कौशिक तथा आलोक शर्मा जी शासकीय वेनजीर कॉलेज के स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के एचओडी भी शामिल रहे इस प्रतियोगिता में शासकीय हमीदिया कॉलेज शासकीय एमएलबी कॉलेज शासकीय नवीन कॉलेज तथा बी यू यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले कई कॉलेजों की टीमों ने भाग लिया।