चंबल पर क्रीड़ा भारती भिंड ने कराई रस्साकशी


स्थानीय युवा और बालक बालिकाओं ने की बढ़-चढ़कर की हिस्सेदारी ।
चम्बल घाटी की ऊर्जा को सही दिशा देने के लिए ,क्रीड़ा भारती ने कराई चंबल किनारे रेत पर रस्सा कसी प्रतियोगिता ,प्रतियोगिता में स्थानीय युबाओ तथा बालक बालिकाओ ने पूरी शक्ति से इसमें भाग लिया रस्साकशी करते वक्त वहआनंद भी महसूस कर रहे थे,रस्साकसी में क्रमांक 1 के NSS की टीम तथा किशोरी पब्लिक स्कूल की टीम के अलावा स्थानीय युवाओ ने अपनी ताकत आजमाई ।
इसमें निर्णायक की भूमिका में जिला पुरातत्व, पर्यटन एवँ सांस्कतिक परिषद भिंड के सदस्य अशोक तोमर,और दशरथ यादव आनंदम सहयोगी संजय पंकज मौजूद रहे। कार्यक्रम में क्रीड़ा भारती से जिला अध्यक्ष एवम datc भिंड के सदस्य राधे गोपाल यादव क्रीड़ा भारती सचिव प्रमोद गुप्ता और उनकी टीम तथा खेल विभाग से रविकांत धाकड़ राजा मदूरिया नीरज बघेल अनिल श्रीवास गोविंद यादव ब्रज गोपाल यादव सूर्यप्रकाश यादव मौजूद थे अंजली शिवहरे श्रेया यादव माधवी चौधरी भारती शर्मा प्रियंवदा भदोरिया भी मौजूद थी रस्साकशी के बाद पर्यटन के मास्टर ट्रेनर माधव यादव और धीरज गुर्जर सर के नेतृत्व में चंबल किनारे ट्रेकिग की,और घड़ियाल सेंचुरी में घड़ियाल और प्रवासी पक्षियों को देखा और सभी ने अटेर किला पर भृमण कर यहाँ के पुरातात्विक और प्राकृतिक खूबसूरती को करीब से जान कर स्थानीय पर्यटन को बल दिया। इस अवसर पर…. गगन शर्मा जयदीप फौजी राहुल यादव उर्फ भूरे बलवीर सिंह उर्फ लड्डू यादव महेश यादव श्याम सेवक कृष्ण गोपाल यादव विजय यादव आदि मौजूद थे।