अक्षय पांचाल व गरिमा सप्रे अंडर 19 चैम्पियन बने

8वीं लाल परेड ओपन भोपाल बैडमिन्टन प्रतियोगिता
पुलिस जिम्नेशियम हॉल, जहॉगीराबाद में खेली जा रही 8वीं लाल परेड ओपन भोपाल बैडमिन्टन प्रतियोगिता के अंतर्गत बालक अंडर 19 में अक्षय पांचाल व बालिका अंडर 19 में गरिमा सप्रे चैम्पियन बने। बालक वर्ग में अंडर 11 में मनोमय, अंडर 13 में ओम सोनी, अंडर 15 में धीरेन्द्र कुशवाहा व अंडर 17 में यश दवे, बालिका अंडर 11 प्रेक्षा भाटिया, अंडर 13 में अदिति, अंडर 15 में त्रिषा व अंडर 17 में गरिमा सप्रे ने खिताबी जीत दर्ज की। पुरूष युगल 60 वर्ष में डॉ शैलेन्द्र बागरे-विवेक तत्ववादी, 55 वर्ष में बीके सोनी-सुनील देसाई व 45 वर्ष  में अमित बिंदल-पंकज जैन की जोडी ने खिताब अपने नाम किया। स्पर्धा का आयोजन लाल परेड ग्राउन्ड स्पोटर्स क्लब द्वारा किया जा रहा है।

शनिवार को सायं 6 बजे मुख्य अतिथि पूर्व पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी पुरस्कार वितरण करेंगे। समारोह में पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सैना, विशेष पुलिस महानिदेशक, एसएएफ मिलिन्द कानस्कर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

अंडर 19 वर्ग खिताबी मुकाबले में शीर्ष वरीयता धारी अक्षय पांचाल ने पहला गेम 22-20 से जीतने के बाद दूसरे गेम में यश दवे को 21-8 से हराकर खिताब अपने नाम किया। अक्षय इसके पूर्व पुरूष वर्ग के फाइनल में भी पहुॅच गए हैं। दूसरी वरीय गरिमा सप्रे ने अपने ताकतवर खेल की सहारे अंडर 19 फाइनल में शीर्ष वरीय अदीन खान को 21-18, 21-11 से हराया। अंडर 17 के खिताबी मुकाबले मंे भी गरिमा ने अदीन को 21-18, 22-20 से परास्त किया।

अन्य परिणाम-
पुरूष युगल 45 वर्ष फायनल
अमित बिंदल-पंकज जैन विवि राजीव सक्सैना-राजेश गुप्ता 21-10, 21-18

पुरूष युगल 55 वर्ष फाइनल
डॉ शैलेन्द्र बागरे-विवेक तत्ववादी विवि मनोज गुप्ता-एसएस सिसोदिया 21-11, 21-12

पुरूष युगल 60 वर्ष फाइनल
बीके सोनी-सुनील देसाई विवि एमके डे-राजीव शुक्ला 21-15, 21-9

बालक अंडर 11 फाइनल
मनोमय यादव विवि मो. अरहान 21-4, 21-7

बालक अंडर 13 फाइनल
ओम सोनी विवि विवान प्रताप 23-21, 22-20

बालक अंडर 15 फाइनल
धीरेन्द्र कुशवाहा विवि इशान पंत 21-16, 21-9

बालक अंडर 17 फाइनल
यश दवे विवि इशान पंत 21-11, 21-12

बालिका अंडर 11 फाइनल
प्रेक्षा भाटिया विवि अन्विता माहेश्वरी 21-9, 21-10

बालिका अंडर 13 फाइनल
अदिति विवि कृतिका पाठक 21-14, 21-8

बालिका अंडर 15 फाइनल
त्रिशा विवि आदित्या 21-16, 21-18

बालिका अंडर 17 फाइनल
गरिमा सप्रे विवि अदीन खान 21-18, 22-20