खो खो कल्याण संघ जिला सीहोर नसरुल्लागंज के द्वारा 31 बी नेशनल प्रतियोगिता के लिए विगत दिनों जबलपुर में आयोजित नेशनल ट्रायल की गई थी जिसमे नगर के 3 बच्चों का चयन हुआ शशांक प्रजापति, सौरभ राजपूत पवन साहू जिन्हें नेशनल के लिए आज रवाना किया गया । 25 नम्बर से 3दिसम्बर तक नेशनल प्रतियोगिता हिमाचल प्रदेश के ऊना में आयोजित की जाएगी।
इस मौके पर सभी ने टीम को शुभकामनाएं दी खो खो संघ के जिला अध्यक्ष महेन्द्र सिंह परिहार ,समाजसेवी संजय शर्मा गोरखपुर ,समाजसेवी सतीश परिहार,समाजसेवी लालू शर्मा, नीलमणि सिंह सेंगर सचिन त्रिवेदी सुनील पंवार, प्रबल अग्रवाल,रघुवीर पंवार, रविंद्र यादव लक्ष्मीनारायण वैष्णव, सतीश लारा, मनोहर पंवार , संतोष पटेल ,पवन मालवीय, बलवीर,अमित परिहार ,मनीष,अनेको अनेक नगर के प्रतिष्ठित नागरिक एवं सभी खिलाड़ी उपस्थित रहे ।
Leave a Reply