LNCT की लड़कियों ने जीता बेसबॉल खिताब


राजीव गांधी विश्वविद्यालय के तत्वधान में एलएनसीटी कॉलेज भोपाल में नोडल स्तरीय बेसबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ डॉ. अनुपम चौकसे चेयरमैन बेसबॉल सॉफ्टबॉल एसोसिएशन मध्य प्रदेश द्वारा किया गया आज खेले गए महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में एलएनसीटी की लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बंसल मंडीदीप को 14 -10 से हराकर खिताब अपने नाम किया।
इससे पूर्व खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में एलएनसीटी ने कारपोरेट को 07 – 04 से एवं दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में बंसल मंडीदीप ने जेएनसीटी को 03 – 02 से हराकर फाइनल मे प्रवेश किया।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पंकज जैन स्पोर्ट्स डायरेक्टर, एलएनसीटी युनिवर्सिटी, डॉ. वी. एस. पवार प्रिंसिपल फिजिकल एजुकेशन, आमित यादव द्वारा विजेता एवं उपविजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया
प्रतियोगिता में बेस्ट कैचर शैली दुबे एलएनसीटी, बेस्ट पिचर प्रियदर्शना यादव बंसल, बेस्ट फील्डर परिणीति एलएनसीटी, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, निधि राजपूत बंसल को दिया गया
स्पर्धा सचिव महेश सोधिया ने बताया कि कल पुरुष वर्ग के मुकाबले खेले जाएंगे एवं प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण किए जाएंगे