शीर्ष वरीय समायरा सक्सैना, तीसरी वरीय अवनी मेहरा, आद्या तिवारी और भूमि कौशिक 9वीं लाल परेड ओपन बैडमिन्टन प्रतियोगिता के अन्तर्गत बालिका अंडर 11 वर्ग के सेमीफाइनल में पहुॅच गई। वहीं बालिका अंडर 17 एकल में अदिति मत्ता ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। स्पर्धा का आयोजन लाल परेड ग्राउण्ड स्पोटर्स क्लब द्वारा किया जा रहा है।
स्थानीय पुलिस जिम्नेजियम हॉल, जहॉगीराबाद में रविवार को कडकडाती ठंड के बीच बालिका अंडर 11 वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शीर्ष वरीय समायरा सक्सैना ने राधेश्री परिहार को आसानी से सीधे गेमों में 15-8, 15-4 से हराया। तीसरी वरीयताधारी अवनी मेहरा ने गरिमा भारती को पहले गेम में संघर्ष के पश्चात 15-10, 15-3 से हरा दिया। आदया तिवारी ने धानी ठाकुर को आसानी से 15-2, 15-4 से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। बालिका अंडर 17 एकल में प्रतिभावान अदिति मत्ता ने अपने दमदार खेल के सहारे महिका श्रीवास्तव को एकतरफा 15-3, 15-3 से हराकर अंतिम आठ में जगह पक्की की।
आज खेले गए अन्य मैचों के परिणाम-
बालक अंडर 17 एकल
सिदक सिंह विवि गर्वित भारद्वाज 14-15, 15-8, 15-12
तनुष साहू विवि अनव गुप्ता 15-6, 15-9
अर्णव गुप्ता विवि दीपक मेहता 15-6, 15-5
पर्व भारिल विवि वेंकटेश अवनीश 15-5, 15-3
आर्यन शर्मा विवि शौर्य दागी 15-9, 15-13
आरूष विवि निधिश सुराना 15-8, 15-13
हर्षित रघुवंशी विवि समर्थ मेहर 15-6, 15-9
ईशांत आर्यन विवि कृष्णा सरीन 15-8, 15-7
ईशान पंत विवि आशिव देवनानी 15-2, 15-3
धीरेन्द्र कुशवाह विवि सर्वज्ञ मालवीय 15-9, 15-7
तेजस वार्ष्णेय विवि ध्रुव ठाकुर 15-6, 15-3
श्रेष्ठ परमार विवि समग्र श्रीवास्तव 15-5, 15-8
बालक एकल अंडर 15
आर्यन शर्मा विवि रित्विक साहू 15-5, 15-13
देव सक्सैना विवि वंश सक्सैना 15-10, 15-14
ओम सोनी विवि अनंजय 15-11, 15-8
अधिराज वर्मा विवि रौनव नौटियाल 15-6, 15-7
प्रभू भीमते विवि हर्ष 15-3, 15-3
शिवम प्रताप सिंह विवि धु्रव अग्रवाल 15-9, 15-14
वेंकटेश अवनीश विवि अर्थव साहू 15-6, 15-12
अमिताव मिश्रा विवि हर्षित दास 5-15, 15-10, 15-11
आर्यन त्रिवेदी विवि आरूष 15-12, 15-9
मनकीरत सिंह विवि अर्णव बंसल 15-9, 15-8
श्रेयांश विवि पी. प्रणय 15-11, 15-14
अवनीश सिंह नेगी विवि सोहन सोनी 15-2, 15-9
डेनियल पी जेनी विवि सारांश वर्मा 15-9, 15-7
विवान प्रताप सिंह विवि सानिध्य 15-6, 15-7
बालक एकल अंडर 11
मेधांश विवि अभिनव आर्य 15-13, 15-9
मोहम्मद अरहान विवि यर्थाथ यादव 15-4, 15-11
एलेक्स खालखो विवि अर्जुन 15-1, 15-5
प्रेरक पालीवाल विवि मोहम्मद अशहर शाह 15-9, 15-9
अंश चंदनानी विवि धैर्य कृष्णानी 15-1, 15-7
अभिज्ञान ठाकुर विवि रियान 15-8, 15-10
बालक एकल अंडर 9
कबीर सुतारिया विवि संस्ताभ्य 15-1,15-6
सोहम सिंह बिन्द्रा विवि सिद्धार्थ गोयनका 15-9, 15-4
बालिका एकल अंडर 13
ओजस्विनी वैष्णव विवि आहाना रूपचंदानी 15-8, 15-7
आदया तिवारी विवि फातिमा 15-3, 15-7
कृतिका पाठक विवि प्रेक्षा भाटिया 15-7, 15-6
श्रृष्टि तलवार विवि आराध्या परमार 15-10, 15-8
समायरा सक्सैना विवि अन्विता माहेश्वरी 15-6, 15-8
कृपा माहेश्वरी विवि पूर्विका ठाकुर 15-14, 15-11
याशिका सिंह विवि वैष्णवी सक्सैना 15-12, 15-8
आरना सिंह विवि अयुष्का आर्य 15-7, 15-13