आरजीपीवी नोडल बेसबॉल (पुरूष) वर्ग का खिताब LNCT को

राजीव गांधी विश्वविद्यालय के तत्वधान में नोडल स्तरीय बेसबॉल प्रतियोगिता का आयोजन लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी भोपाल द्वारा किया गयापुरूष वर्ग के खेले गए फाइनल मुकाबले में एलएनसीटी ने कारपोरेट को 4 -0 से हराकर फाइनल मुकाबला अपने नाम किया इससे पूर्व खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में कारपोरेट ने जेएनसीटी को 05-03 से, दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में एलएनसीटी ने बंसल को 06-04 से हराकर फाइनल में प्रवेश कियाप्रतियोगिता के समापन अवसर पर पंकज जैन, स्पोर्ट्स डायरेक्टर, एलएनसीटी युनिवर्सिटी, आर के शर्मा, अमित यादव, संजय ठाकुर, शांतनु पांडे, वीरेश पाटकर, सचिन पुर्विया,महेश सोधिया द्वारा सभी विजेता, उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल ट्रॉफी देकर सम्मानित किया, पुरूष वर्ग में बेस्ट कैचर नितिन गुप्ता एलएनसीटी, बेस्ट कैचर अमरदीप कार्पोरेट, बेस्ट फील्डर उमर एलएनसीटी, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, हेमंत कुमार बंसल को दियाइस दौरान प्रतियोगिता में अंपायर की भूमिका निभाने वाले शुभम यादव, अजय साहू ,राज सोनी, रुक्मणि भिलाला, सलोनी यादव, ध्रुव खन्ना को सम्मानित किया गया