
बहुप्रतीक्षित सीबीएसई क्लस्टर 12 एथलेटिक्स चैंपियनशिप का शुभारम्भ आज राजीव गाँधी विद्यालय के तत्वावधान में राजीव गांधी शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय के प्रांगण में चौहान शिक्षण संस्थान के सचिव सैयद साजिद अली के मुख्य आतिथ्य में विद्यालय की प्राचार्या शिखा भाटी की साथ सीबीएसई ऑब्जर्वर जोन्सी कोशी व टेक्नीकल डेलीगेट विष्णु कान्त सहाय की उपस्थिति में हुआ। चैम्पियनशिप के सफल आयोजन के लिए मध्य प्रदेश एथलेटिक्स संघ के वरिष्ठ तकनिकी अधिकारी एम् पी राव व के नेतृत्व में तकनिकी अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। इस अवसर पर स्पर्धा सचिव पी के पाठक ने प्रदेश भर से आये छात्र खिलाडयों को शुभकामनाए दी। स्पर्धा का समापन 15 जनवरी को किया जाएगा। चैंपियनशिप में 106 पदक दांव पर लगे है।