सोहम, आरव, अशहर, धानी व सेलेस्टिना ने स्पर्धा के सबसे छोटे अंडर 9 वर्ग में अपने मुकाबले जीतकर एक लाख रूपये ईनामी राशि वाली सरदार गुरमुख ंिसंह स्मृति ओपन भोपाल जूनियर बैडमिन्टन प्रतियोगिता के दूसरे दौर में प्रवेश किया। प्रतियोगिता गीत बैडमिन्टन क्लब, नवीबाग के तीन नवनिर्मित बैडमिन्टन कोर्टों पर खेली जा रही है।
महापौर श्रीमती मालती राय ने बैडमिन्टन खेलकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में महापौर ने स्पर्धा में भाग लेने वाले खिलाडियों से आव्हान किया कि वे मन लगाकर खेले और अपने लक्ष्य हो प्राप्त करने का सतत प्रयास करते रहें। साथ शहर की साफ सफाई हेतु भी अपनी जागरूकता का परिचय दें। उन्हांेने गीत बिल्डर्स द्वारा खेल की क्षेत्र में दिये गए योगदान की मुक्त कंठ से प्रसंशा की। पूर्व में गीत बंग्लोस के सीएमडी राकेश शर्मा, बीडीबीए के सचिव जय सिंह, गीत बंग्लोस के डायक्टर्स उमेश शर्मा और राजेश शर्मा ने महापौर का स्वागत किया। गीत बैडमिन्टन क्लब के संचालक करण शर्मा और क्लब के प्रतिभावान खिलाडी वैदिक ने महापौर को स्मृति चिन्ह प्रदान किया।
स्पर्धा के सबसे छोटे अंडर 9 वर्ग में सोहम सिंह ने अनय अग्रवाल हो 15-7, 15-13 से, आरव सोनी ने रूचिर चौधरी को 15-12, 15-9 से तथा अशहर शाह ने मनन चंदानी को 15-1, 15-7 से पराजित कर अगले दौर में जगह बनाई। बालिकाओं के इसी वर्ग में धानी ठाकुर ने हंसिका गिदवानी को 15-3, 15-2 से और सेलेस्टिना ने आराध्या पवार को 15-9, 15-11 से शिकस्त दी।
स्पर्धा के अन्य परिणाम-
बालक अंडर 19 एकल
हर्षित चिकारा विवि शुभंकर विश्वकर्मा 15-4, 15-3
तेजय वार्ष्णेय विवि तिलक शर्मा 8-15, 15-7, 15-11
ईशान ंपंत विवि हर्षित रघुवंशी 15-6, 15-14
शिवांश मालवीय विवि भोले राम रजक 15-7, 15-10
बालक अंडर 17 एकल
हर्षित विवि सिदक सिंह 15-13, 15-4
धीरेन्द्र कुशवाह विवि ईशांत आर्यन 15-8, 15-5
बालक अंडर 15 एकल
आर्यन शमा्र विवि ओम सोनी 15-6, 15-13
ओम आर्य विवि पी. प्रणय 15-10, 15-12
शिव गोयल विवि युवराज खाम्बरा 15-5, 15-14
रौनव कत्याल विवि शिवम प्रताप 15-12, 15-9
हनी सेठिया विवि अर्णव बंसल 15-6, 15-14
बालक अंडर 13 एकल
शिवम प्रताप विवि अमय तिवारी 15-4, 15-3
वैदिक बंसल विवि ज्योर्तिमन अग्रवाल 15-6, 15-6
अमित किशोर विवि अवनीश सिंह 15-14, 15-14
बालक अंडर 11 एकल
अमिताव आर्य विवि अशहर 15-10, 15-7
दैविक बतरा विवि विनायक गुप्ता 13-15, 15-10, 15-4
वैभव द्विवेदी ििव अंश 15-6, 15-6
बालिका अंडर 11
अदिति परमार विवि राधेश्री 15-10, 14-15, 15-8
आदया तिवारी विवि भूमि 15-13, 13-15, 15-8
आराध्या परमार विवि सेलेस्टिना 15-4, 15-8
बालिका अंडर 13 एकल
समायरा सक्सैना विवि स्वरा 15-7, 15-11
बालिका अंडर 15 एकल
कृतिका पाठक विवि राशिका चौकसे 15-2, 15-4
आदया शर्मा विवि देवयानी 15-6, 15-6
कृषा विवि स्निग्धा जैन 15-3, 15-2
शैली विवि आराध्या गुप्ता 15-10, 15-7
तृषा विवि अंजली 15-1, 15-1