मध्य प्रदेश खेल संचालक रवि गुप्ता बने एसजीएफआई के उपाध्यक्ष

विदेश टूर का बच्चों का जमा किया हुआ पैसा अब एसजीएफआई की ओर से कौन लौटाएगा

मध्य प्रदेश खेल विभाग के संचालक रवि गुप्ता आईपीएस बने एसजीएफआई के उपाध्यक्ष। चुनाव की लिस्ट में अंतिम समय पर जोड़ा गया था इनका नाम।

उत्तर प्रदेश के 1990 बैच के आईएएस दीपक कुमार बने एसजीएफआई के अध्यक्ष।

स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया का चुनाव दिल्ली में संपन्न हुआ।

दीपक कुमार अध्यक्ष और कीर्ति पवार महासचिव बनाए गए हैं। साथ ही मुखतेज सिंह बादशाह और रवि कुमार गुप्ता उपाध्यक्ष, विश्मय दास कोषाध्यक्ष, निवेदन दास पटवारी और अमर जी शर्मा, संयुक्त सचिव, एन आर मुरली, एम नागरत्नम विजय दत्ता भगवती सिंह पैमोंग मोग कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए हैं। इस चुनाव के साथ ही 3 वर्षों से चला आ रहा एस जी एफ आई विवाद समाप्त माना जा रहा है।

नई कार्यकारिणी की सबसे बड़ी जिम्मेदारी यह होगी कि पुरानी कार्यकारिणी की की हुई गलतियों को कैसे सुधारा जाए।

परंतु सवाल यह उठता है कि विदेश टूर का बच्चों का जमा किया हुआ पैसा अब एसजीएफआई की ओर से कौन लौटाएगा।