ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी रोप स्कीपिंग प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ

प्रतियोगिता का पहला स्वर्ण बरकतउल्ला विश्वविद्यालय ने जीता

भारतीय विश्वविद्यालय संघ के तत्वधान में एलएनसीटी विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी रोप स्किपिंग (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता 2022 – 23 का आयोजन एलएनसीटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया जा रहा है प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री मति मालती राय महापौर भोपाल, विशेष अतिथि कमल चावला इंटरनेशनल स्नूकर मेडलिस्ट, जे एन चौकसे कुलाधिपति एलएनसीटी विश्वविद्यालय, श्रीमती पूनम चौकसे कुलाधिपति एलएनसीटी विद्यापीठ इंदौर, डॉ. राजेश त्रिपाठी चेयरमैन एआईसीपी, डॉ. अनुपम चौकसे प्रो चांसलर एलएनसीटी विश्वविद्यालय , डॉ. श्वेता चौकसे एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एलएनसीटी विश्वविद्यालय, प्रो एन के थापक कुलपति एलएनसीटी विश्वविद्यालय, नितिन सक्सेना जिला शिक्षा अधिकारी भोपाल, शैलेश शुक्ला सचिव रोप स्कीपिंग एसोसिएशन मध्यप्रदेश, श्रीमती पूजाश्री चौकसे एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एलएनसीटी ग्रुप ऑफ कॉलेज द्वारा,डॉ. अशोक राय डीन एडमिनिस्ट्रेशन, पंकज कुमार जैन स्पोर्ट्स डायरेक्टर एलएनसीटी विश्वविद्यालय ,आर के शर्मा की उपस्थिति में किया गया lडॉ. अनुपम चौकसे प्रो चांसलर एलएनसीटी विश्वविद्यालय ने बताया विश्वविद्यालय को पहली बार ऑल इंडिया प्रतियोगिता कराने का दायित्व मिला है उन्होंने प्रतियोगिता में सम्मिलित हो रहे सभी विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों , कोच, मैनेजर को शुभकामनाएं दी मुख्य अतिथि मालती राय ने अपने उदभोधन में सभी खिलाड़ियों का भोपाल में स्वागत किया और प्रतियोगिता शुभारंभ की घोषणा की।आयोजन सचिव पंकज कुमार जैन ने बताया कि आज खेले गए मुकाबले में पुरुष वर्ग के स्पीड होप मुकाबले मेंबरकतउल्ला विश्वविद्यालय के हर्ष ने 298 अंको के साथ प्रतियोगिता का पहला स्वर्ण पदक जीता, अमित पाल, डीटीयू 270 अंको के साथ रजत, जतिन बजाज, एनएसयू, ने 253 अंको के साथ कांस्य पदक जीताlमहिला वर्ग के स्पीड एंड्रयूरेंस मुकाबले में राज नंदनी, बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी ने 418 अंको के साथ स्वर्ण पदक, अरुणा पाल, सेंट्रल यूनिवर्सिटी 399 अंको के साथ रजत पदक , एवं नेत्रा कर्नाटका युनिवर्सिटी 354 अंको के साथ कांस्य पदक जीता।दिनांक 21 से 24 जनवरी 2023 तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में भारत वर्ष के 32 विभिन्न विश्वविद्यालयों के लगभग 350 खिलाड़ी ,अधिकारी सहभागिता कर रहे है।