ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी रोप स्कीपिंग प्रतियोगिता

दूसरे दिन एलएनसीटी विश्वविद्यालय के अली खान ने रजत पदक, एवं अमन सोलंकी ने जीता कांस्य पदक
भारतीय विश्वविद्यालय संघ के तत्वधान में एलएनसीटी विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा एलएनसीटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित की जा रही ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी रोप स्किपिंग (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता के दूसरे दिन पुरुष वर्ग में एलएनसीटी विश्वविद्यालय के अली खान ने डबल अंडर इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 85 अंको के साथ रजत पदक, एवं अमन सोलंकी ने स्पीड ऐंडयूरेंस इवेंट में 401 अंको के साथ कांस्य पदक जीत कर शुरुआत की।
प्रतियोगिता सचिव श्री पंकज कुमार जैन ने बताया कि पुरुष वर्ग में,स्पीड एंड्रयू ऐंडयूरेंस इवेंट में बीयू के विनय कुमार ने 485 अंकों के साथ स्वर्ण, जीजीयू के कुणाल चौहान ने 410 अंको के साथ रजत पदक जीता।
डबल अंडर इवेंट में बीयू के आयुष ने 88 अंको के साथ स्वर्ण पदक, अचार्य नागार्जुन यूनिवर्सिटी गुंटुर के एम चिन्ना राव ने 84 अंको के साथ कांस्य पदक जीता।
महिला वर्ग के फ़्री स्टाइल मुकाबले में एलएनआईपी ग्वालियर की चेष्ठा एमालय ने 97 अंको के साथ स्वर्ण पदक, कर्नाटक यूनिवर्सिटी की भीमाम्निका ने 53 अंको के साथ रजत पदक, बीयू भोपाल की नेहा मेहरा ने 51 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता, प्रतियोगिता में मेडल सेरेमनी के अवसर पर डॉ. राजेश त्रिपाठी चेयरमैन एआईसीपीई, डॉ. दारा सिंह ओएसडी केवीएस स्पोर्ट्स इंडिया, डॉ. ललित पारिक हेड एडमिशन सेल एलएनसीटी यूनिवर्सिटी, डॉ. मुकेश चंसोरिया रिसर्च डायरेक्टर एलएनसीटी यूनिवर्सिटी , पंकज कुमार जैन स्पोर्ट्स डायरेक्टर एलएनसीटी यूनिवर्सिटी, आर के शर्मा स्पोर्ट्स डायरेक्टर टेक्नोकेर्ट्स की उपस्थिति में सभी विजेता एवं उपविजेता खिलाडियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।