एलएनसीटी विश्वविद्यालय में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी रोप स्कीपिंग प्रतियोगिता में ,बीयू भोपाल, एमडीयू रोहतक,मणिपुर,कर्नाटक में पदकों की लड़ाई जारी
भारतीय विश्वविद्यालय संघ के तत्वधान में एलएनसीटी विश्वविद्यालय भोपाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित की जा रही ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी रोप स्किपिंग (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता के तीसरे दिन पुरुष वर्ग मुकाबले में स्पीड स्प्रिंट इवेंट में एमडीयू रोहतक वेदांशु दहिया ने 84 अंकों के साथ स्वर्ण पदक ,बीयू भोपाल के विनीत ने 82 अंकों के साथ रजत पदक एवं कर्नाटक यूनिवर्सिटी के हरीश ने 70 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता
फ्री स्टाइल इवेंट में बीयू भोपाल के अभिषेक गोस्वामी ने 141 अंकों के साथ स्वर्ण पदक ,एनएसयू मणिपुर के सिद्धार्थ ने 67 अंकों के साथ रजत एवं एमजीकेवीपी के रोहित पटेल ने 55 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता।
ट्रिपल अंडर इवेंट में एमडीयू रोहतक के हेमंत ने 154 अंकों के साथ स्वर्ण बीयू भोपाल के अंबेर ने 140 अंकों के साथ रजत एवं एनएसयू मणिपुर के समीर ने 109 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता।
स्पीड रिले टीम इवेंट्स में बरकतउल्ला विश्वविद्यालय 372 अंकों के साथ स्वर्ण पदक ,एम जी के वी पी 300 अंको के साथ रजत पदक एवं कर्नाटका यूनिवर्सिटी ने 290 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता।
महिला वर्ग में आयोजित हुए मुकाबले में स्पीड हॉप इवेंट्स मे बीयू भोपाल की फलक नाज ने 273 अंकों के साथ स्वर्ण पदक ,कर्नाटक यूनिवर्सिटी की भूमिका ने 214 अंकों के साथ रजत एवं जेएनटीयू की भावना ने 205 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता।
स्पीड स्प्रिंट इवेंट में बीयू भोपाल की मनीषा ने 70 अंकों के साथ स्वर्ण पदक ,कर्नाटका यूनिवर्सिटी की प्रीति ने 69 अंकों के साथ रजत एवं डीएवी इंदौर की गरिमा गुप्ता ने 66 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता।
डबल अंडर इवेंट में कर्नाटका यूनिवर्सिटी की ऐश्वर्या ने 79 अंकों के साथ स्वर्ण डीएवी इंदौर की प्रीति कुमारी ने 69 अंकों के साथ रजत एवं बीयू भोपाल की अनम सैयद ने 68 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता
मेंडल सेरेमनी के अवसर पर सभी विजेता प्रतिभागियों को डॉ. सथपथी, डॉ. अजीत सोनी रजिस्टार एलएनसीटी युनिवर्सिटी, शैलेश शुक्ला सचिव रोप स्कीपिंग एसोसिएशन मध्यप्रदेश, पंकज कुमार जैन स्पोर्ट्स डायरेक्टर एलएनसीटी युनिवर्सिटी , आर के शर्मा स्पोर्ट्स डायरेक्टर टेक्नोक्रेटर्स , निर्देश शर्मा, हरपाल सिंह ने सभी खिलाड़ियों को मेंडल प्रदान किए।
स्पर्धा सचिव पंकज कुमार जैन ने बताया कि कल प्रतियोगिता के टीम इवेंट मुकाबले खेले जाएंगे एवं प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण किया जाएगा।