एलएनसीटी विश्वविद्यालय ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी रोप स्कीपिंग प्रतियोगिता बीयू भोपाल महिला एवं पुरुष दोनों वर्गो में ओवरऑल चैंपियन
भारतीय विश्वविद्यालय संघ के तत्वाधान में एलएनसीटी विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा एलएनसीटी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में आयोजित की जा रही 4 दिवसीय ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी रोप स्कीपिंग प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हुई जिसमें महिला वर्ग में बीयू भोपाल 51 अंकों के साथ ओवरऑल प्रथम, कर्नाटका यूनिवर्सिटी 31 अंकों के साथ दूसरा एवं एमडीयूरोहतक 15 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।
पुरुष वर्ग में भी बीयू भोपाल 50 अंकों के साथ ओवरऑल प्रथम, 20 अंकों के साथ एमडीयूरोहतक दूसरा एवं एमजीकेवीपी वाराणसी यूपी 18 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के समापन अवसर डॉ. धर्मेंद्र गुप्ता एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एलएनसीटी विश्वविद्यालय, डा अजीत कुमार सोनी रजिस्ट्रार एलएनसीटी विश्वविद्यालय, पंकज कुमार जैन स्पोर्ट्स डायरेक्टर एलएनसीटी विश्वविद्यालय, डॉ मुकेश चांसोरिया डायरेक्टर रिसर्च एलएनसीटी विश्वविद्यालय, शैलेश शुक्ला सचिव रोप स्कीपिंग एसोसिएशन मध्यप्रदेश, निर्देश शर्मा फेडरेशन फाउंडर, हरपाल सिंह फ्लोरा फेडरेशन फाउंडर, आर के शर्मा ऑब्जर्वर द्वारा सभी विजेता व उप विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाने वाले सभी ऑफिशियल, सभी विश्वविद्यालय से आए कोच मैनेजर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
शैलेश शुक्ला सचिव रोप स्किपिंग एसोसिएशन मध्य प्रदेश ने बताया कि एलएनसीटी विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा आयोजित यह ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी रोप स्किपिंग प्रतियोगिता का आयोजन अभी तक का सबसे सफल आयोजन है। कार्यक्रम का संचालन खेल अधिकारी सचिन पुरविया ने किया।