शासकीय महाविद्यालय मेहगांव में महिला आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ।शासकीय महाविद्यालय मेहगांव में महिलाओं के आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया यह है प्रशिक्षण किशोरी स्पोर्ट्स क्लब के संचालक राधे गोपाल यादव के दिशा निर्देशन में माधवी चौधरी नेहा यादव अपूर्वा त्रिपाठी और सुनीता भदोरिया के द्वारा दिया जा रहा है ।क्रीड़ा भारती के प्रांत प्रचार प्रमुख अरविंद शर्मा और क्रीड़ा भारती के जिला अध्यक्ष राधे गोपाल यादव के द्वारा प्रारंभ में रथसप्तमी के अवसर पर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को सबसे पहले सूर्य नमस्कार कराया गया रथसप्तमी की विस्तृत जानकारी मुख्य वक्ता अरविंद शर्मा के द्वारा प्रदान की गई ।आत्म रक्षा किस प्रकार से विपरीत परिस्थितियों में कमजोर से कमजोर व्यक्ति भी कर सकता है एवं किस प्रकार से हमारे शरीर में उस योग्यता को विकसित किया जा सकता है जिसके जरिए शारीरिक मानसिक और सामाजिक शक्ति को संयुक्त रूप से एकत्रित करके विपरीत परिस्थितियों में उसका उपयोग किया जा सके यह जानकारी राधे गोपाल यादव के द्वारा उदाहरण सहित बताई गई। महाविद्यालय के प्राचार्य आर के डवरिया जी द्वारा अपने खेल जीवन के अनुभव बच्चों की बीच साझा किए गए।IQAC प्रभारी प्रो. अनुग्रह दत्त शर्मा जी ने अपना उद्बोधन दिया आभार प्रदर्शन महाविद्यालय खेल अधिकारी डॉ.हर्षद मिश्र के द्वारा किया गया। संचालन राधाकृष्ण शर्मा ने किया इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार से प्रो गिरजा नरवरिया श्री सुनील बंसल, श्री आलोक मिश्रा श्री दुर्गेश गुप्ता श्री शिव प्रकाश नरवरिया श्री रमेश शर्मा श्री पूरनलाल सुशील चौधरी एवं समस्त शैक्षणिक अशैक्षणिक स्टाफ की सहभागिता रही उपस्थिति थे। इस अवसर पर राहुल यादव स्नेहलता मोहित अभिषेक विबेक भूपेंद्र व अन्य लोग भी उपस्तिथि थे।शारीरिक अभ्यास के अलावा विभिन्न तकनीकों से अपनी सुरक्षा कैसे की जाए यह प्रदर्शन करके बालक बालिकाओं को बताया गया। लगभग 50 छात्राएं इस प्रशिक्षण को ले रही हैं। यह तीन दिवसीय प्रशिक्षण सभी छात्र छात्राओं को बहुत पसंद आ रहा है।