ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कराटे प्रतियोगिता मे एलएनसीटी विश्वविद्यालय के ईशा एवं प्रिंस ने जीता रजत पदक

ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कराटे प्रतियोगिता मे एलएनसीटी विश्वविद्यालय के ईशा एवं प्रिंस ने जीता रजत पदक
अटल बिहारी बाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर में दिनांक 17 से 23 जनवरी तक आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कराटे प्रतियोगिता में एलएनसीटी विश्वविद्यालय के बीपीईएस के प्रिंस सोलंकी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर 50 वेट कैटेगरी फाईट इवेंट मे रजत पदक एवं , वीपीटी की ईशा मालवीय ने अंडर 55 वेट कैटेगरी फाईट इवेंट मे रजत पदक , जीतकर विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया तथा बीपीईएस के अभय शर्मा , एंव ऐलिना ने शानदार प्रदर्शन कर खेलो इंडिया के लिए क्वालीफाई किया,।विश्वविद्यालय की टीम में निधि सोलंकी, अक्षा शेख, रंजीता सिन्हा, मनीषा भदोदिया, कृतिका सेन ,प्रिंस सोलंकी, रणवीर सिन्हा, अमय शर्मा, अजय परमार, गौरव राज, तनुज ठाकुर, करन जय इत्यादि खिलाड़ी शामिल थे।
विश्वविद्यालय टीम का मैनेजर डॉ. बी एस पवार को एवं कोच सुप्रिया जाटव को नियुक्त किया था।
विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों द्वारा शानदार प्रदर्शन करने पर डॉ. अनुपम चौकसे प्रो चांसलर एलएनसीटी युनिवर्सिटी, डॉ. श्री धर्मेंद्र गुप्ता एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर एलएनसीटी युनिवर्सिटी, प्रोफेसर डॉ. एन.के. थापक वाइस चांसलर, डॉ. अजीत सोनी रजिस्ट्रार, डॉ. अशोक राय डीन एडमिनिस्ट्रेशन एलएनसीटी, पंकज जैन स्पोर्ट्स डायरेक्टर, एलएनसीटी युनिवर्सिटी, डा सुनील सिंह ग्रुप ओएसडी, आकाश दुबे आईटी हेड, डॉ. रमेश शुक्ला असिस्टेंट रजिस्ट्रार, सचिन पुर्विया, महेश सोधिया ने शुभकामनाएं दी।