खेलो इंडिया यूथ गेम्स एथलेटिक्स के अंतिम दिन मध्य प्रदेश की पदकीय शुरुआत

खेलो इंडिया यूथ गेम्स एथलेटिक्स के तीसरे व् अंतिम अंतिम दिन मध्य प्रदेश की पदकीय शुरुआत हुई। जिसमें प्रदेश के आदर्श कुमार मौर्य ने 800 मी के फ़ाइनल में 1:52.23 में पूरी कर तृतीय स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक जीता। बालक 200 मी में अभय सिंह ने में तीसरे स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक जीता। वही शिवकन्या ने बालिका 200 मी में स्वर्ण पदक जीता