खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तैराकी का पहला स्वर्ण पदक वेदांत माधवन ने जीता

स्पर्धा का पहला मुकाबला बालक 200 मीटर फ्रीस्टाइल का था जिसमें वेदांत माधवन महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक जीता, देवांश परमार गुजरात रजत पदक, युग चेलानी राजस्थान कांस्य पदक जीता।

बालिका वर्ग में हंसिका रामचंद्र कर्नाटका ने स्वर्ण, निधि देशहिंदू कर्नाटका ने रजत व शक्ति बी तमिलनाडु ने कांस्य पदक जीता ।

बालक 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक था जिसमें अभिनंदन खंडेलवाल राजस्थान ने स्वर्ण, जोशुआ थॉमस तमिलनाडु ने रजत व अर्जुन वीर गुप्ता महाराष्ट्र ने कांस्य पदक जीता।

वहीं बालिका 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में अपेक्षा महाराष्ट्र ने स्वर्ण, मानवी वर्मा कर्नाटक ने रजत व एस लक्ष्या कर्नाटका ने कांस्य पदक जीता।
बालक वर्ग के 50 मीटर बटरफ्लाई में शुभंकर पत्की महाराष्ट्र ने स्वर्ण, धनंजय ज्योति आसाम ने रजत व श्याम तमिलनाडु ने कांस्य पदक।