एनएलआईयू भोपाल ने खेलो में लहराया जीत का परचम

राष्ट्रीय विधि संस्थान विश्वविद्यालय भोपाल की टीम ने डॉ राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय लखनऊ के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय खेल महोत्सव के सातवें संस्करण में शानदार प्रदर्शन किया। स्पर्धा में भोपाल की टीम ने बैडमिंटन फुटबॉल लॉन टेनिस महिला व मिक्स्ड तथा वॉलीबॉल और एथलेटिक्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता व उपविजेता का खिताब जीता इसके साथ ही स्नूकर पूल गेम व शतरंज में भी अच्छा प्रदर्शन किया। स्पर्धा में पूरे भारतवर्ष के 20 से अधिक विधि संस्थान ने भाग लिया, जिसमें आईआईटी एनएलयू के साथ है देश के सिस्टम शासकीय व निजी विधि महाविद्यालय शामिल थे। एनएलआईयू भोपाल को सर्वश्रेष्ठ दल के रूप में घोषित किया गया और यह पहली बार है जब एनएलआईयू भोपाल दल ने यह उपलब्धि हासिल की है।
इस अवसर पर कुलपति वी विजय कुमार, रजिस्ट्रार विवेक बख्शी , सहायक संचालक खेल डॉ बलजीत सिंह व् एनएलआईयू स्पोर्ट्स कमेटी, सहित एनएलआईयू के सभी स्टाफ सदस्यों ने हर्ष व्यक्त करते हुए टीम को बधाई दी।