तैराकी के अंतिम दिन आर्यन गणेश ने मध्य प्रदेश के झोली में डाला स्वर्ण
भोपाल में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तैराकी के अंतिम दिन मध्य प्रदेश के आर्यन गणेश ने बालक ५० मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में प्रथम आ कर स्वर्ण पदक जीत कर मध्य प्रदेश को पदक तालिका में सातवें स्थान पर पंहुचा दिया वहीँ दूसरे स्थान पर हरियाणा के वंश पन्नू व् तीसरे स्थान पर राजस्थान के अभिनन्दन रहे।