भोपाल । श्रीनगर (कश्मीर) की कश्मीर पेलेस हॉटल मे इंडियन आईस स्टॉक स्पोर्ट्स फेडरेशन के सम्पन्न हुए चुनाव में एलएनसीटी के सचिव एवं आईस स्टॉक स्पोर्ट्स एसोसिएशन – मध्य प्रदेश के अध्यक्ष ड़ॉक्टर अनुपम चौकसे को सह सचिव चुना गया ।
उक्त जानकारी देते हुए आईस स्टॉक स्पोर्ट्स एसोसिएशन – मध्य प्रदेश के सचिव पंकज जैन ने बताया कि इंडियन आईस स्टॉक स्पोर्ट्स फेडरेशन के चुनाव में इंडियन आईस स्टॉक स्पोर्ट्स फेडरेशन से संबंधित सभी राज्यो से दो-दो प्रतिनिधियों ने चुनावी प्रक्रिया में भाग लिया । रिटर्निंग ऑफिसर अमृतसर के एडवोकेट सुमित शर्मा थे । ड़ॉ. अनुपम चौकसे को निर्विरोध सह सचिव चुना गया । अध्यक्ष फारूक अहमद जम्मू कश्मीर, सचिव कुंवर मनदीप सिंह पंजाब, कोषाध्यक्ष मुद्दासिर मसोदी जे एंड के को चुना गया । इनका कार्यकाल 2027 तक रहेगा ।
ड़ॉ. अनुपम चौकसे को स. सचिव बनने पर जय नारायण चौकसे कुलाधिपति एलएनसीटीयू, श्रीमती पूनम चौकसे अध्यक्ष न्यू डांस फेडरेशन ऑफ इंडिया, श्रीमती श्वेता चौकसे अध्यक्ष सिलिंगशॉट स्पोर्ट्स एसोसिएशन मप्र, आकाश दुबे कोषाध्यक्ष रोलर नेटेड बॉल एसोसिएशन, अबरार अहमद शेख सचिव रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन एमपी,सत्येंद्र सिंह सिवाच सचिव बीएसएफआई, शैलेश शुक्ला सचिव रोप स्किपिंग एमपी,पंकज कुमार जैन सचिव आइस स्टॉकस्पोर्ट्स एसोसिएशन मप्र, उजेर शेख कोषाध्यक्ष आइस स्टॉक स्पोर्ट्स एसोसिएशन मप्र ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की कामना की।
ड़ॉ. अनुपम चौकसे बने इंडियन आईस स्टॉक स्पोर्ट्स फेडरेशन के सह सचिव
