19वी अखिल भारतीय बीएसएनएल लॉन टेनिस प्रतियोगिता 16 फरवरी से

भोपाल, दिनांक 15/02/2023: भोपाल में दिनांक 16 से 18 फरवरी 2023 तक 19वी अखिल भारतीय बीएसएनएल लॉन टेनिस प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है | श्री सत्यानन्द राजहंस, मुख्य महाप्रबंधक, बीएसएनएल, म.प्र. दूरसंचार परिमंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि, पिछले तीन वर्षो से कोविड-19 लॉकडाउन के कारण बीएसएनएल की अखिल भारतीय स्तर की समस्त खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता बंद थी | इस वर्ष से सभी खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियाँ आरम्भ हो चुकी हैं, इसी कड़ी में मध्यप्रदेश परिमंडल द्वारा तात्या टोपे स्टेडियम, भोपाल में 19वी अखिल भारतीय बीएसएनएल लॉन टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है, जिसमें बीएसएनएल की जम्मू-कश्मीर, मध्यप्रदेश, पंजाब, ओडिशा, यू,पी.(ईस्ट) तथा यू.पी.(वेस्ट) की टीम भाग ले रही हैं | श्री विश्वास सारंग, माननीय मंत्री, चिकित्सा शिक्षा/भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग, मध्यप्रदेश शासन के मुख्य आतिथ्य में दिनांक 16 फरवरी को प्रातः 10:00 बजे से यह प्रतियोगिता आरम्भ होगी | प्रतियोगिता के लिए श्री मनीष कुमार, (महाप्रबंधक) को आब्जर्वर, श्री आर.ओ.एम. पद्मनाबन को चीफ रेफरी एवं टेक्निकल डेलिगेट, सर्व श्री वी.प्रभाकरन, एन.वी.इसाक डैनेल एवं सी.केसवन को टेक्निकल डेलिगेट नियुक्त किया गया है |