19वी अखिल भारतीय बीएसएनएल लॉन टेनिस प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ

19वी अखिल भारतीय बीएसएनएल लॉन टेनिस प्रतियोगिता का आज टी टी नगर स्टेडियम में शुभारंभ हुआ उदघाटन कार्यक्रम में माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री विश्वास सारंग मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए भोपाल, 16 फरवरी,2023 | मध्य प्रदेश दूरसंचार परिमंडल, बीएसएनएल, भोपाल के तत्वावधान में तथा भोपाल व्यवसाय क्षेत्र की मेजबानी में 16 फरवरी से 18 फरवरी तक स्थानीय तात्या टोपे नगर स्टेडियम में, आयोजित होने वाली 19वी अखिल भारतीय बीएसएनएल लॉन टेनिस प्रतियोगिता का आज रंगारंग शुभारंभ मध्य प्रदेश शासन के माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री विश्वास सारंग के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया | उन्होने इस अवसर पर अपने संबोधन में बीएसएनएल की कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुए कहा कि सार्वजनिक दूरसंचार प्रदाता के रूप में बीएसएनएल अपने दायित्वों का निर्वहन, केंद्र सरकार की नीति के मुताबिक निष्ठा पूर्वक कर रहा है | उन्होने आगे कहा कि ग्रामीण एवं अलाभकारी क्षेत्रों में दूरसंचार सेवाओं का विस्तार करने में बीएसएनएल ने अपनी अद्वितीय भूमिका निभाई है | माननीय मंत्री जी ने इस प्रतियोगिता में भाग लेने आए विभिन्न दूरसंचार परिमंडलों के खिलाड़ियों को अपना अच्छा प्रदर्शन करने की शुभकामनाएँ देते हुए उन्होने इस प्रतियोगिता के सफलता की कामना की | मध्य प्रदेश दूरसंचार परिमंडल के मुख्य महाप्रबंधक श्री सत्यानंद राजहंस ने भी सभी खिलाड़ियों, उनके प्रशिक्षकों एवं टीम प्रबंधकों का आव्हान करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि वे इस प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए विजयश्री प्राप्त करेंगे और यहाँ से अच्छे अनुभव लेकर अपने अपने शहर जाएंगे | भोपाल व्यवसाय क्षेत्र, बीएसएनएल भोपाल के प्रधान महाप्रबंधक श्री अरुण कुमार ने अपने अभिनंदन उद्बोधन में माननीय मंत्री जी का इस कार्यक्रम में अपने अतिव्यस्तता के बावजूद पधारने के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया और कार्यक्रम में मौजूद सभी गणमान्य व्यक्तियों, खिलाड़ियों एवं टीम प्रबंधकों/प्रशिक्षकों का स्वागत करते हुए उनके अच्छे खेल प्रदर्शन की कामना की | इस कार्यक्रम में विभागीय अधिकारी/कर्मचारी, मीडिया प्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित रहे | इस प्रतियोगिता के अंतर्गत आज कुल 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पुरुष वेटेरन एकल एवं 45 वर्ष से कम आयु वर्ग के पुरुष एकल मुकाबलों सहित कुल 18 मुक़ाबले हुए | आज के मुकाबलों के आधार पर मध्य प्रदेश दूरसंचार परिमंडल के दिनेश यादव पुरुष वेटेरन एकल के फ़ाइनल में तथा पुरुष एकल में पूर्वी उत्तर प्रदेश दूरसंचार परिमंडल के खिलाड़ी फ़ाइनल में पहुंचे |