कुलवंत पुरी, नवेद अहमद, डॉ रजनीश मारन तथा इंदौर के धर्मेश यशलहा अगले दौर में

सरदार जेएस रीन स्मृति 5वी मप्र राज्य मास्टर्स बैडमिन्टन चैम्पियनशिप

भोपाल के कुलवंत पुरी, नवेद अहमद, डॉ रजनीश मारन तथा इंदौर के धर्मेश यशलहा ने अपने-अपने वर्ग में पहले दौर के मुकाबले जीतकर आज से प्रारंभ हुई सरदार जेएस रीन स्मृति 5वी मप्र राज्य मास्टर्स बैडमिन्टन चैम्पियनशिप के अगले दौर में प्रवेश कर लिया। चार दिवसीय स्पर्धा स्थानीय केएस बैडमिन्टन एकेडमी, अयोध्या बायपास रोड में खेली जा रही है। स्पर्धा मप्र बैडमिन्टन संघ के तत्वावधान में भोपाल जिला बैडमिन्टन संघ द्वारा आयोजित की जा रही है।

मप्र बैडमिन्टन संघ के सचिव अनिल चौघुले ने भोपाल जिला बैडमिन्टन संघ के सचिव जय सिंह की अध्यक्षता में प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्री चौघुले ने खिलाडियों की प्रशंसा करते हए कहा कि आप इस आयु में भी प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं, यह युवाओं के लिए प्रेरणा है। उन्होंने भोपाल जिला बैडमिन्टन संघ को मप्र बैडमिन्टन में एक अच्छा सहयोगी बताया, जो प्रतिवर्ष राज्य स्तर की प्रतियोगिता बहुत सफलतापूर्वक आयोजित करता है। जिससे मप्र का बैडमिन्टन प्रगति कर रहा है।

समारोह में चीफ रैफरी ब्रजेश गौर, केएस बैडमिन्टन एकेडमी के संचालक अभिषेक शर्मा, पंकज कुलश्रेष्ठ, डॉ मलकीत ंिसंह, आब्जर्वर संगम जायसवाल, विनय सिंह, उमेश शर्मा विशिष्ट अतिथि थे। पूर्व में अतिथियों का स्वागत हर्षदीप सिंह, शिशिर खरे, रवि नारंग, अंकुर कुमार, तनवीर सिंह, रविशंकर व इश्मित कौर ने किया। कार्यक्रम का संचालक अंतरराष्ट्रीय कमेन्टेटर दामोदर प्रसाद आर्य ने किया।

आज खेले गए मैचों के परिणाम-
35 वर्ष वर्ग
मनीष कुमार जायसवाल (इंदौर) विवि संजय नायक (भोपाल) 21-14, 21-15
नवेद अहमद (भोपाल) विवि निशांत (भोपाल) 21-19, 21-19
रवि चौरसिया (गुना) विवि मोहित शाह (भोपाल) 21-16, 21-14

40 वर्ष वर्ग
डॉ रजनीश मारन (भोपाल) विवि दिनेश ठाकुर (भोपाल) 21-12, 21-12
अशोक गौड (भोपाल) विवि संजय सिंह (शहडोल) 21-10, 21-10
अमित साहू (भोपाल) विवि अतुल सिंह (जबलपुर) 21-14, 21-11
विवेक घारू (भोपाल) विवि सौरभ (भोपाल) 21-14, 21-14
संजय नायक (भोपाल) विवि एसके पाटीदार (बडवानी) 21-13, 21-10

45 वर्ष वर्ग
अमरीश शर्मा (जबलपुर) विवि अभिषेक अग्रवाल (एमपीबीए) 24-22, 22-10
पंकज जैन (भोपाल) विवि सुनील सातव (एमपीबीए) 21-19, 17-21, 21-12
सीमांत श्रीवास्तव (एमपीबीए) विवि संजय कुमार (बडवानी) 21-11, 21-17
अजय पिल्लई (भोपाल) विवि मनीष तिवारी (जबलपुर) 21-12, 21-14

50 वर्ष वर्ग
कुलवंत पुरी (भोपाल) विवि हनीफ खान (गुना) 21-8, 21-5
भरत बंछोर (भोपाल) विवि एम सुब्रमनियम (जबलपुर) 21-12, 21-17
राजीव सक्सैना (भोपाल) विवि डॉ जीआर गांगले (उज्जैन) 21-7, 21-17
मुजीब खान (राजगढ) विवि आलोक (कटनी) 23-21, 21-11
फकरी फखरूददीन (उज्जैन) विवि आदेश गोलाश (भोपाल) 21-19, 21-16
नरेश बागडे (भोपाल) विवि संदीप गोखले (इंदौर) 21-11, 21-13
पराग पंडित (इंदौर) विवि राजेश गुप्ता (भोपाल) 21-16, 21-17

55 वर्ष वर्ग
धर्मेश यशलहा (इंदौर) विवि संजय राव (अशोकनगर) 21-14, 21-10

35 वर्ष युगल
रवि चौरसिया-मनीष जायसवाल (गुना/इंदौर) विवि कौस्तुभ पाटनी-संदीप राणा (भोपाल) 21-13, 21-19

40 वर्ष युगल
अरूण द्विवेदी-हरिओम राठौर (इंदौर) विवि पंकज अग्रवाल-हरजीत ठाकुर (खरगोन) 21-10, 21-11

50 वर्ष युगल
आलोक जोसफ-रवीन्द्र श्रीवास (कटनी/छिंदवाडा) विवि परेश अग्रवाल-कुलवंत पुरी (भोपाल) 13-21, 21-18, 21-19
आदेश गोलाश-मुकेश सिंह (भोपाल) विवि फकरी फखरूददीन-डॉ जीआर गांगले (उज्जैन) 15-21, 21-16, 21-14