भारतीय ओलंपिक संघ के पूर्व महासचिव डा ललित भनोट को आज मालदीव में हुए दक्षिण एशियाई एथलेटिक्स संघ के चुनावों में एक बार फिर अध्यक्ष चुना गया। डा भनोट एक दशक से अधिक समय तक एएफआई के सचिव रहते हुए भारतोय एथलेटिक्स को ऊंचाई प्रदान किया है और आईओए महासचिव भी थे। वर्तमान में वे एएफआई की योजना समिति के अध्यक्ष हैं।

इस अवसर पर एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया के अध्यक्ष आदिल सुमरिवाला, सचिव रविंद्र चौधरी व् उपाध्यक्ष मुमताज़ खान के साथ मध्य प्रदेश एथलेटिक्स संघ के सचिव ए मुरलीधर,अध्यक्ष अमानत खान, कोषाध्यक्ष वरिंदर सिंह, तकनिकी समीति के अध्यक्ष डा राजेश मिश्रा, मध्य प्रदेश किड्स एथलेटिक्स के प्रभारी अमित गौतम, (सदस्य-प्रचार एवं प्रसार समिति) विष्णु कांत सहाय, महेंद्र विश्वकर्मा, अब्दुल वहाब, अजीत कन्नोजिया, जगदीश वर्मा, राजेंद्र वर्मा, सुनील शुक्ल, अजीत पाल गिल ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दिया है।