रामचंद्र चंद्रवंशी विश्वविद्यालय के महाराजा जरासंध खेल प्रांगण में आयोजित अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ cross-country की दौड़ के साध प्रऻरभ हुआ इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी के कर् कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया मंच पर उपस्थित विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर कल्याण कुमार व कुलसचिव डॉ देवाशीष मंडल के संयुक्त स्रमबोधन से प्रारंभ हुआ आज की प्रतियोगिता के प्रथम चरण में क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बीपीएड कॉलेज के पुरुष वर्ग में प्रीतम कुमार व महिला वर्ग में प्रियंका 12 रहे दूसरे स्थान पर बीपीएड कॉलेज के पुरुष वर्ग में अनिल कुमार व महिला वर्ग में प्रशिशा रही 200 मीटर पुरुष वर्ग में शशांक कुमार व द्वितीय स्थान प्रितम कुमार रहे 800 मीटर पुरुष वर्ग में B.Ed कॉलेज के अनिल कुमार प्रथम रहे महिला वर्ग में बीपीएड कॉलेज के अंजलि कुजुर रहे और 4 × 100 मीटर रिले रेस में पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान कॉलेज के B. P Ed कॉलेज के छात्र वर्ग में द्वितीय स्थान पर एमबीबीएस की टीमली प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर बीपीएड कॉलेज आगे चल रहा है मैं द्वितीय स्थान पर B.Ed कॉलेज के खिलाड़ी बने हुए हैं व तृतीय स्थान पर ईवीएस के टीम है ।

प्रतियोगिता का आयोजन रामचंद्र चंद्रवंशी शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अरविन्द कुमार त्रिपाठी व प्रवक्ता छोटन प्रसाद, पी निर्मला, लवली कुमारी एवं महाविद्यालय के कर्मचारी, छात्र छात्राओं के द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता का आयोजन रामचंद्र चंद्रवंशी शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ कुमार त्रिपाठी व प्रवक्ता प्रसाद 3 निर्मला कुमारी एवं अन्य महाविद्यालय कर्मचारी छात्र छात्राओं के द्वारा किया जा रहा है