एम जी स्टेडियम उडुपी कर्नाटक में 10 से 12 मार्च तक आयोजित हुए 18वें राष्ट्रीय यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप के अंतिम दिन मध्य प्रदेश के राहुल ओरेन ने 800 मी में तीसरे स्थान पर आ कर कांस्य पदक जीता, बालक वर्ग के २०० मी में अभय सिंह प्रथम स्थान पर आ कर स्वर्ण पदक जीतने के साथ नया मीट रिकार्ड भी बनाया वहीँ बालक 2000 मी स्टीपलचेस में हरिओम सेन व् बालक 200 मी में अभय सिंह चौथे स्थान पर रह कर यूथ एशियन चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए क्वालीफाई कर लिया है। पूर्व में पहले दिन बालिका 3000 मी में सोनम परमार तृतीय स्थान के साथ बालक 3000 मी में विकास कुमार बिन्द ने भी तृतीय स्थान पर आ कर कांस्य पदक जीतने के साथ यूथ एशियन चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए क्वालीफाई कर चुके है
इस अवसर पर साथ मध्य प्रदेश एथलेटिक्स संघ के सचिव अर्जुनन मुरलीधर, अध्यक्ष अमानत खान, कोषाध्यक्ष वरिंदर सिंह, तकनिकी समीति के अध्यक्ष डा राजेश मिश्रा, मध्य प्रदेश एथलेटिक्स संघ के मुख्य प्रशिक्षक व् मध्य प्रदेश किड्स एथलेटिक्स के प्रभारी अमित गौतम, (सदस्य-प्रचार एवं प्रसार समिति) विष्णु कांत सहाय, सुनील शुक्ल, अजीत पाल गिल, राजेश ठाकुर के साथ एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया के उपाध्यक्ष मुमताज़ खान ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दिया है।