नेशनल फेडरेशन कप जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के अंतिम दिन बुशरा का स्वर्णिम प्रदर्शन

28 से 30 अप्रैल तक तिरुवन्नमलाई में चल रहे नेशनल फेडरेशन कप जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में आज मध्यप्रदेश की बुशरा खान ने महिला वर्ग के 3000 मी दौड़ में 9:35.21 के साथ प्रथम स्थान पर रह कर नए रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीतने के साथ जूनियर एशियन चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है, इसके साथ पुरुषों के 3000 मी में विकास बिन्द 8:29.32 के साथ तीसरे स्थान पर रह कर कांस्य पदक जीता वही हैमर थ्रो में मो नदीम ने 61.56 मी के साथ दूसरे स्थान पर रह कर रजत पदक जीता , पुरुष 800 मी में श्याम बिन्द 1:50.27 के साथ दूसरे स्थान पर रह कर रजत पदक जीता व् जूनियर एशियन चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया , 3000 मी स्टीपल चेस पुरुष में गौरव यादव ने 9:20.37 के साथ दूसरे स्थान पर रह कर रजत पदक जीता।

उल्लेखनीय है की बुशरा ने स्पर्धा के पहले दिन 5000 मी में रजत पदक जीतने की साथ जूनियर एशियन चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया था। बुशरा, गौरव यादव व विकास बिन्द के कोच एस के प्रसाद है |

इस अवसर पर एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया के उपाध्यक्ष मुमताज़ खान, मध्य प्रदेश एथलेटिक्स संघ के सचिव ए मुरलीधर,अध्यक्ष अमानत खान, कोषाध्यक्ष वरिंदर सिंह, तकनिकी समीति के अध्यक्ष डा राजेश मिश्रा, मध्य प्रदेश किड्स एथलेटिक्स के प्रभारी अमित गौतम, (सदस्य-प्रचार एवं प्रसार समिति) विष्णु कांत सहाय, महेंद्र विश्वकर्मा, अब्दुल वहाब, अजीत कन्नोजिया, अजीत पाल गिल, सुनील शुक्ल, राजेश ठाकुर ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दिया है।