वांडा डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने जीता स्वर्ण

दोहा, कतर में कतर स्पोर्ट्स क्लब में चल रही वांडा डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने तीसरे प्रयास में 8.67 मी भाला फेंक कर प्रथम स्थान पर रह कर स्वर्ण पदक जीता वहीँ दूसरे स्थान पर टोक्यो 2020 के रजत पदक विजेता जैकब वडलेज्च व् तीसरे स्थान पर विश्व भाला चैंपियन एंडरसन पीटर्स रहे।