मध्यप्रदेश ओवरऑल चैम्पियन

ऑल इंडिया योग स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में मध्यप्रदेश योगा एसोसिएशन द्वारा सेंट नॉर्बेर्ट स्कूल में आयोजित की गई 8वी नेशनल योग स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश ने टीम इवेंट में 8 आयुवर्ग प्रथम व 2 आयुवर्ग में द्वितीय स्थान एवं व्यक्तिगत इवेंट में 7 स्वर्ण, 4 रजत व 5 कांस्य पदक प्राप्त कर ओवरऑल चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया ।

चैंपियनशिप के पुरस्कार भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सूरज केरो, ऑल इंडिया योग स्पोर्ट्स एसोसिएशन महासचिव डॉ. वीपी सिंह, मध्यप्रदेश योगा एसोसिएशन अध्यक्ष हरिनारायण यादव, सचिव गुलाब सिंह चौहान ने वितरित किये । अतिथियों का स्वागत नवीन गौड़, दुर्गाशंकर मोयल, सुकुमार प्रधान, मेहुल चितरोडा, अनुराग तिवारी आदि ने किया । कार्यक्रम का संचालन ईश्वर सिंह चौहान व आभार प्रदर्शन कृष्ण गोपाल मिश्रा ने किया । चैंपियनशिप के परिणाम इस प्रकार है –

व्यक्तिगत इवेंट – बालक वर्ग – किड्स आयुवर्ग – कृतार्थ जाट स्वर्ण, हितेश नागर रजत, शिवाय दुबे कांस्य । मिनी आयुवर्ग – रोहन गुछैत स्वर्ण, स्वप्निल मंडल रजत, ऑइंद्रिल जाना कांस्य । सब जूनियर आयुवर्ग – युग यादव स्वर्ण, अभ्रनील सेन रजत, अंश रघुवंशी कांस्य । जूनियर आयुवर्ग – आदित्यराज सोनी स्वर्ण, पुष्पेंदु मंडल रजत, यशकांत सिंह कांस्य । सीनियर आयुवर्ग – रोहित बाजपई स्वर्ण, संकल्प मैटी रजत, मनीष कुमार कांस्य ।

बालिका वर्ग – किड्स आयुवर्ग – कृतिका स्वर्ण, मन्नत चतुर्वेदी रजत, सुखमनप्रीत कालरा कांस्य । मिनी आयुवर्ग – सुबिनित मन्ना स्वर्ण, वृत्ती चावल रजत, शिनी चौहान कांस्य । सब जूनियर आयुवर्ग – प्रमा मैटी स्वर्ण, मीशा पटेल रजत, वान्या शर्मा कांस्य । जूनियर आयुवर्ग – खुशी वर्मा स्वर्ण, सुहेना पुरकैत रजत, स्नेहा भूणिया कांस्य । सीनियर आयुवर्ग – मानसी बागोरा स्वर्ण, अंकिता रजत, तान्या चौहान कांस्य ।