श्री भवंस भारती स्कूल द्वारा आयोजित सीबीएसई नेशनल हॉकी प्रतियोगिता के अंतिम दिन बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला सुबह 10:00 बजे से सच्चिदानंद स्कूल तमिलनाडु एवं श्री राम विद्या मंदिर स्कूल हरिद्वार के बीच खेला गया इस रोमांचक फाइनल मुकाबले में श्री राम विद्या मंदिर स्कूल हरिद्वार ने पहले क्वॉर्टर में 1/0 से बढ़त बनाई इसके बाद दूसरे क्वार्टर में श्री राम विद्या मंदिर हरिद्वार ने 1/0 से और बढ़त बनाई इस प्रकार इस फाइनल मुकाबले के चारों ही क्वार्टर में श्री राम स्कूल हरिद्वार ने 2 गोल किए जबकि सच्चिदानंद स्कूल को बिना किसी गोल से संतोष करना पड़ा इस प्रकार श्री राम विद्या मंदिर स्कूल हरिद्वार ने सच्चिदानंद स्कूल तमिलनाडु को 2/0 से हराकर खिताब अपने नाम किया श्री राम विद्या मंदिर स्कूल की ओर से श्रीमुवरा ने दो गोल किए ।बालक वर्ग से फाइनल मुकाबला सच्चिदानंद स्कूल तमिलनाडु एवं संत ज्ञानी गुरबचन खालसा अकैडमी स्कूल अमृतसर के बीच खेला गया इस रोमांचक मुकाबले के तीनों ही क्वार्टर में दोनों ही टीमों को बिना किसी गोल से संतोष करना पड़ा इसके बाद संत ज्ञानी गुरबचन खालसा अकैडमी स्कूल ने अंतिम क्वार्टर में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए दो गोल किये इस प्रकार संत ज्ञानी गुरवचन खालसा अकैडमी स्कूल ने यह मुकाबला 2/0 से जीतकर खिताब अपने नाम किया संत ज्ञानी गुरवचन खालसा अकैडमी स्कूल की ओर से शिवनीत हिलन एवं कुमारन ने एक-एक गोल कियाप्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण आज के मुख्य अतिथि पूर्व आईपीएस ऑफिसर श्री सुशोभन बनर्जी, एलएनसीटी ग्रुप के अध्यक्ष जय नारायण चौकसे जी,श्री भवंस भारती स्कूल के डायरेक्टर रीता राउत जी स्कूल प्राचार्य चारु अरोरा जी, सागर रायकवार सीबीएसई ऑब्जर्वर भी त्यागी जी एवं सीबीसी टेक्निकल नीरज कुमार द्वारा किया गयाप्रतियोगिता में दिए गए विशेष पुरस्कार (बालिका वर्ग से)बेस्ट स्कोर – पूजा कलूरा (श्री राम विद्या मंदिर हरिद्वार)बेस्ट गोलकीपर – अंजलि (ओपी जिंदल स्कूल)बुडिंग प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट-ऋदुमिका (सच्चिदानंद स्कूल तमिलनाडु)उपविजेता – सच्चिदानंद स्कूल तमिलनाडु विजेता – श्री राम विद्या मंदिर स्कूल हरिद्वारबालक ग्रुप से बेस्ट स्कोर – आकाश (जीकेजी इंटरनेशनल स्कूल गाजियाबाद) बेस्ट गोलकीपर-विजूबी सच्चिदानंद स्कूल तमिलनाडु प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट- खुशविंदर सिंह (संत ज्ञानी गुरुवचन खालसा अकैडमी स्कूल अमृतसर)उपविजेता स्कूल टीम- सत्यानंद स्कूल तमिलनाडु विजेता टीम- संत ज्ञानी गुरु वचन खालसा अकैडमी स्कूल अमृतसर।