14th सीनियर नेशनल ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता
कुरुक्षेत्र हरियाणा में दिनांक 29 से 31 मार्च 2024 तक आयोजित की जा रही 14th सीनियर नेशनल ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता 2024 मे मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष वर्ग में टीम इवेंट में रजत पदक एवं ट्रिपल पुरुष वर्ग में कांस्य पदक अर्जित किया।
मध्यप्रदेश टीम इवेंट मे मिथुन मधु, सौरभ प्रजापति, अभिनंदन परस्ते, विशन कुमार जाटव,सूर्यवीर, विभोर,कौशलेंद्र तिवारी, बिशेन कुमार, राहुल कुमार सिंह, निरंजन कुमार सिंह एवं ट्रिपल में कनिष्क सरकार, तरुण ग्वारी, पीयूष मिश्रा, प्रिंस कीर उदय ग्वारी, शिवा यादव, सिद्धार्थ चौहान शामिल थे।
जिसमें जीत में एलएनसीटी के खिलाड़ियों ने मुख्य भूमिका निभाई।