महिला वर्ग में एलएनसीटी एवं पुरुष वर्ग में जेएनसीटी बना ओवरऑल चैंपियन

आरजीपीवी नोडल ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता

आरजीपीवी विश्वविद्यालय भोपाल के तत्वाधान में एलएनसीटी कॉलेज द्वारा रायसेन रोड कैम्पस भोपाल मे खेले जा रहे आरजीपीवी नोडल ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता मे महिला वर्ग में एलएनसीटी ने 8 अंकों के साथ ओवरऑल प्रथम स्थान एवं बंसल मंडीदीप 5 अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रहा।
पुरुष वर्ग में जेएनसीटी कॉलेज 10 अंकों के साथ ओवरऑल प्रथम स्थान एवं एलएनसीटी 8 अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रहा।
फाइनल मैचों से पूर्व डाॅ के. टी. चतुर्वेदी डीएसडब्ल्यू आरजीपीवी, डाॅ. अनुपम चौकसे सचिव एलएनसीटी ग्रुप,डॉ. अशोक राय डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन एलएनसीटी कॉलेज ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभकामनाएं दी।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेले गए पुरुष वर्ग सिंगल्स फाइनल मुककबले में जेएनसीटी के सचिन गुप्ता ने आरजीपीवी यूआईटी के अबीर बिल्लौरे को 11-7, 11-9 से हराकर खिताब हासिल किया। ओरिएंटल के कनिष्क सरकार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
पुरुष वर्ग के डबल्स फाइनल मुकाबले में जेएनसीटी के कृष्ण गोपाल एवं विशाल की जोड़ी ने एलएनसीटी के हिमांशु एवं हेमंत को 11-9, 11-8 से हराकर खिताब हासिल किया। सेम के आकिब रजा एवं साहिल गुप्ता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
पुरुष वर्ग के ट्रिपल फाइनल मुकाबले में एलएनसीटी के अली, विकास, शयन ने बंसल के अमन, अभिषेक, अजय, को 11-7, 11-8 से हराकर खिताब हासिल किया। कॉर्पोरेट के राहुल, निरंजन, अमरदीप ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
मिक्स्ड डबल्स फाइनल मुकाबले में जेएनसीटी की आदिति एवं पवन की जोड़ी ने मोहम्मद उमर एवं अग्रिमा की जोड़ी को 11-8, 11-9 से हराकर खिताब हासिल किया। बंसल मंडीदीप के रानी एंव अमन तृतीय स्थान पर रहे।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पंकज जैन स्पोर्ट्स ऑफिसर एलएनसीटी द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मेडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम ka संचालन स्पर्धा सचिव महेश सोंधिया ने किया।