विद्यालयों का खेल एवं युवा कल्याण विभाग के समर कैम्प में रजिस्ट्रेशन जारी

खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न खेलों के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा में निखार लाने के उद्देश्य से खेल और युवा कल्याण विभाग, मध्यप्रदेश “खिलाड़ी प्रशिक्षक कल्याण समिति” के माध्यम से प्रत्येक वर्ष की भांति लगभग 23 विभिन्न खेल विधाओं में भोपाल सहित प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर समर कैम्प आयोजित किया जा रहा हैं।

खेल और युवा कल्याण विभाग, “खिलाड़ी-प्रशिक्षक कल्याण समिति” के माध्यम से भोपाल के टी.टी. नगर स्टेडियम में वृहद स्तर पर 15 अप्रैल से 15 जून तक समर कैम्प संचालित किया जा रहा है। जिसमें लगभग 23 खेल विधाओं के अंतर्गत प्रशिक्षण दिया जाता है। इस समर कैम्प में शहर के बहुतायत बच्चो ने भाग ले रहे है। समर कैम्प में बच्चों की अत्यधिक भागीदारी से कुछ बच्चे वंचित हो जाते है, जो संभवतः स्कूलों द्वारा आयोजित समर कैम्प में भाग लेते है। शहर के समस्त बच्चों को विभाग के विशेषज्ञ प्रशिक्षकों का समुचित लाभ मिल सके, इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए शहर के इच्छुक विद्यालयों को अपने-अपने समर कैम्प को खेल और युवा कल्याण विभाग से सम्बद्ध करवाने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। इसके लिए सम्बंधित विद्यालय को खेल और युवा कल्याण विभाग से पंजीयन कराना होगा। इसके पश्चात विद्यालयों को विभाग की ओर से निम्न सुविधाएँ प्रदान की जावेंगीः-

  1. खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित समर कैम्प के बैनर की डिजाईन की साफ्ट कॉपी प्रदान की जावेंगी, जिसे वे अपने विद्यालय के लोगो व् नाम के साथ समर कैम्प स्थल पर लगा सकेंगे।
  2. आप अपने विद्यालय के समर कैम्प के लिए खेल और युवा कल्याण विभाग के खेलो के विशेषज्ञ प्रशिक्षको की विजिटिंग सेवा भी ले सकते है।
  3. समर कैम्प के पश्चात कैम्प में भाग लेने वाले आपके स्कूली बच्चों को विभाग की ओर से प्रमाण पत्र (साफ्ट कॉपी) प्रदाय किया जावेगा।
  4. विभाग द्वारा समर कैम्प के समापन पर टी.टी. नगर स्टेडियम के रंगारंग आयोजन (एरोबिक / जुम्बा) में आपके समर कैम्प के बच्चें भाग ले सकेंगे।
    पंजीयन प्रक्रिया :
    प्रत्येक स्कूल की पंजीयन शुल्क मात्र 1,000 रूपये। गूगल फार्म के माध्यम से।
    स्कूल में भाग लेने वाले छात्रों का पंजीयन शुल्क 25 रूपये प्रति छात्र। जो कि “खिलाडी-प्रशिक्षक कल्याण समिति” में पंजीयकृत कराना होगा।

आप अपनी किसी भी प्रकार की शंका समाधान हेतु श्री के०के० उपाध्याय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, टी. टी. नगर स्टेडियम, भोपाल के गोबाईल नम्बर 9425104002 पर संपर्क कर सकते है।

CLICK FOR REGISTRATION