स्व.दया कुमार रंभा चतुर्वेदी स्मृति
जिला रैंकिंग टेबल टेनिस स्पर्धा 🏓
सूर्यांश,मुदित,ख़ुशी,हर्षित,यश,ख़ुशी गुप्ता बने चैम्पियन 🏓🏓
भोपाल जिला टेटे एसोसिएशन द्वारा आयोजित स्व.दया कुमार रम्भा देवी स्मृति जिला रैंकिंग स्पर्धा का समापन एवं पुरस्कार वितरण किया गया,उक्त अवसर पर श्री बी.एस.यादव संयुक्त संचालक खेल विभाग ,मुख्य अतिथि एवं श्री पंकज चतुर्वेदी ,प्रदेश प्रवक्ता बी जे पी ,विशेष अतिथि एवं जलज चतुर्वेदी ,डीएस ओ ,खेल विभाग ,वरिष्ठ पत्रकार श्री सुनयन चतुर्वेदी व सचिव एस साबिर अली,नवेद शफकत ,बँटी आयोजन सचिव उपस्थित थे ।प्रदेश प्रवक्ता श्री पंकज जी ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए उन्हें एकाग्र रहने की ओर निरंतर प्रयास करने की सलाह दी गई ।आज खेले गए फ़ाइनल मैचों के परिणाम इस प्रकार रहे :~अंडर ११(बायज) में सूर्यांश ने वीआन को २-०(बायज )१३-में मुदित ने वीआन को ३-१ से (बायज)१५-में हर्षित ने आरव को ३-१ से (बायज)१७ में हर्षित ने वीआन को ३-० से (१९) बायज में यश ने मुदित को ३-२ से पुरुष वर्ग में हर्ष ने इमरान को ३-१,महिला वर्ग में ख़ुशी गुप्ता ने मानसी को ३-२ से (१९) गर्ल्स में ख़ुशी गुप्ता ने ख़ुशी बघेल को ३-० से (१३)गर्ल्स में ख़ुशी ने मुदिता को ३-१ से पराजित कर अपने अपने ख़िताब अर्जित किए ।अंत में आयोजन सचिव विवेकांनंद द्वारा अथितियो का आभार प्रकट किया गया ।