शीर्ष वरीय आशीष प्रधान अगले दौर में
शीर्ष वरीयता धारी आशीष प्रधान ने आर्यन जोशी को सीधे गेमों में 15-2, 15-4 से हराकर आज से प्रारंभ हुई 8वीं लाल परेड ओपन भोपाल बैडमिन्टन प्रतियोगिता के पुरूष एकल का मुकाबला जीतकर अगले दौर मेें प्रवेश किया। प्रतियोगिता का आयोजन लाल परेड ग्राउन्ड स्पोर्ट्स क्लब द्वारा स्थानीय पुलिस जिम्नेशियम हॉल, जहॉगीराबाद में किया जा रहा है। 8 दिवसीय प्रतियोगिता 26 फरवरी से 5 मार्च तक खेली जायेगी।
पूर्व में मुख्य अतिथि श्रीमती प्रिया सचदेवा ने एक गरिमामय समारोह में प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्री पवन जैन, डीजी होमगार्ड ने अपने उद्बोधन में स्व. राजीव सचदेवा के खेलों में योगदान पर प्रकाश डाला। उन्हांेने खिलाडियांे से आव्हान किया कि वे प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर स्व. सचदेवा को याद करते हुए अपनी श्ऱद्धांजलि दें। अतिथियों का स्वागत क्लब के अध्यक्ष रवि गुप्ता, एडीजी, एसटीएफ विपिन माहेश्वरी, आयोजन सचिव मोहित वरवणकर, हिलाल जाफरी, गिरीष मनचंदा, राजीव सक्सैना ने किया। आयोजन समिति की ओर से सचदेवा परिवार को स्मृति चिन्ह भेेंट किया गया। समारोह में स्व. सचदेवा के सुपुत्र इशान व सुपुत्री कविशा भी उपस्थित थी। इस वर्ष यह प्रतियोगिता लाल परेड ग्राउन्ड स्पोर्ट्स क्लब के पूर्व सदस्य व बैडमिन्टन खिलाडी रहे स्व. राजीव सचदेवा की स्मृति में आयोजित की जा रही है। जिसमें लगभग 500 खिलाडी भाग ले रहे हैं। स्पर्धा के मुकाबले प्रातः 8 से रात्रि 9 बजे तक खेले जायेंगें।
खेले गए मैचों के परिणाम-
पुरूष एकल-
अक्षय पांचाल विवि अर्जुन अरोरा 15-01, 15-00
हार्दिक कुमार विवि असद अली खान 15-12, 15-11
करन यादव विवि आयुष राजौरिया 15-8, 15-4
अक्षय पांचाल विवि अर्जुन अरोरा 15-1, 15-8
प्रखर मित्तल विवि विशाल 15-4, 15-11
हर्षित चिकारा विवि भाविल पिसाल 15-2, 15-5
चिराग खान विवि ध्रुव अरोरा 15-2, 15-4
अग्निश्वर मुखर्जी विवि शिरीष कुलश्रेष्ठ 15-6, 15-6
शिवेन्द्र चौहान विवि अदील खान 15-3, 14-15, 15-14
पुरूष युगल
सतेन्द्र-शंकर विवि देवांश शर्मा-विशाल15-5, 15-1
पुनीत सलूजा-राहुल मनचंदा विवि प्रखर-यश कपूर 15-6, 15-13
अंकित-चिराग खान विवि चिराग गर्ग-नसीफ 15-6, 15-5
पुरूष एकल 35$
संदीप राणा विवि शिवराज सिंह 11-15, 15-14, 15-13
प्रवीण बरथरे विवि कौस्तुभ पत्की 13-15, 15-14, 15-12
पुरूष युगल 35$
कौस्तुभ पत्की-संदीप राणा विवि अमित बक्सला-सेवियो डेनियल 15-10, 15-5
पुष्पेन्द्र सिंह-रोहित विवि सचेत सक्सैना-ताहिर अली 15-9, 15-12
ईश गुप्ता-मोबिन मैथ्यूज विवि मनीष सेठ-योगेश उपासनी 15-8, 15-3
पुरूष एकल 40$
अमित साहू विवि शिवराज ठाकुर 15-12, 15-7
प्रसन्ना हलदे विवि मोबिन मैथ्यूज 15-11, 15-10
मुकेश कुमार पटवा विवि मुकेश वरवडे 15-1, 15-4
अनुराग विवि सुनील वर्मा 15-1, 15-3
पुरूष युगल 45$
राजेश गुप्ता-राजीव सक्सैना विवि नरेश मलानी-सुनील सेवानी 15-7, 15-4
Leave a Reply