राजधानी के प्रतिभाशाली बास्केटबाल खिलाड़ी आशीव जैन का चयन ईलाइट प्रो बास्केटबॉल लीग के पहले सीजन में हो गया है।
हैदराबाद में 12 और 13 मई को हुए सिलेक्शन ट्रायल्स में आशिव ने अपने हुनर का जबरजस्त प्रदर्शन करते हुए इस लीग में अपनी जगह बनाई।
यह लीग इलाइट स्पोर्ट्स इंडिया के सानिध्य में करवाई जाएगी और इसका पहला सत्र अक्टूबर के महीने में खेला जाएगा।
आशिव विगत कई सालों से बास्केटबॉल में अपना दम खम दिखाते आ रहे है।
बता दे आशिव रिलायंस द्वारा स्पॉन्सरशिप पर 4 साल अमेरिका में ट्रेनिंग लेके आए है और ऐसा करने वाले वह भोपाल के एकमात्र खिलाड़ी है साथ ही आशिव जूनियर इंडिया टीम का भी प्रतिनिधित्व कर चुके है।

Leave a Reply