राजधानी के बैडमिन्टन खिलाडियों के लिए एक और सौगात

शटलर्स होम का शुभारंभ आज
शनिवार से राजधानी के बैडमिन्टन खिलाडियों को दो नवीनतम अंतरराष्ट्रीय सर्वसुविधायुक्त बैडमिन्टन कोर्ट दानिश नगर, होशंगाबाद रोड क्षेत्र में मिलगें। गोविन्दपुरा विधानसभा विधायक व पूर्व महापौर श्रीमती कृष्णा गौर, इस नवनिर्मित ’शटलर्स होम’ का शुभारंभ शनिवार सायं 6 बजे करेंगी। समारोह भारतीय जूनियर बैडमिन्टन टीम के कोच संजय मिश्रा विशिष्ट अतिथि होंगें।

’शटलर्स होम’ के संचालक विकास यादव ने बताया कि राजधानी में लंबे समय से होशंगाबाद रोड क्षेत्र में बैडमिन्टन खेल की सुविधा की कमी देख जा रही थी। उनके मन में यहॉ के निवासियों के लिए एक बैडमिन्टन कोर्ट बनने की बात घर कर गई। लेकिन जब उन्होंने बैडमिन्टन की अंतरराष्ट्रीय खिलाडी पूनम तत्ववादी, राष्ट्रीय बैडमिन्टन खिलाडी विवेक तत्ववादी, हेमंत यादव तथा खेल से जुडे अन्य लोगों से बात की तो सभी ने उन्हें सपोर्ट किया और आगे आने के लिए प्रोत्साहित किया। इन लोगों के सकारात्मक विचारों से प्रेरित होेकर शटलर्स होम में उन्होंने दो सर्वसुविधायुक्त बैडमिन्टन कोर्ट का निर्माण किया। शटलर्स होम में अंतरराष्ट्रीय खिलाडी पूनम तत्ववादी, राष्ट्रीय बैडमिन्टन खिलाडी विवेक तत्ववादी, हेमंत यादव खिलाडियों को ऑनेनरी खेल की बारीकियॉ सिखायेंगे। साथ ही समय-समय पर देश के ख्यातिनाम खिलाडी व कोचेस खिलाडियों को प्रशिक्षित करने शटलर्स होम आयेगे। जिससे युवा खिलाडियों को लाभ होगा तथा राजधानी से भी अच्छे बैडमिन्टन खिलाडी आगे आयेंगें।