अंश औरज मंशा को जर्मन जूनियर इंटरनेशनल में दोहरी सफलता:प्रज्ज्वल और नेय्सा को भी खिताब
भारत के अंश नेगी और मंशा रावत ने जर्मन रुहर इंटरनेशनल बैडमिंटन स्पर्धा में 15साल आयु वर्ग में दोहरी सफलता हासिल की,17साल आयु वर्ग में भी भारत के प्रज्ज्वल सोनवाने और नेय्सा करिअप्पा ने बालक और बालिका एकल खिताब जीता,
जर्मनी के मुल्हैम एन ढेर रुहर में 19वर्ष के साथ ही 17और 15वर्ष आयु कै मुकाबले भी 14से 17अक्टूबर तक हुए,
मंशा रावत 3फाइनल खेली, मंशा ने 15वर्ष बालिका एकल फाइनल में फ्रांस की माइलेज डेलमोय-सैलैर को 21-7,21-7से और सेमीफाइनल में हंगरी की हेदि डोरोस्झमाई को 21-10,21-18से हराया, मंशा और अंश नेगी ने 15वर्ष मिश्रित युगल फाइनल में अमेरिका की ग्रेट तान और जर्मनी की मलय्न सलरिआ को 21-6,21-17से 29मिनट में पराजित किया, सेमीफाइनल में भारतीय जोड़ी जर्मनी के मटिस गुत्सचे और सोफिया लेहमन से 21-16,21-10से जीती।
अंश ने 15 वर्ष बालक एकल फाइनल में अमेरिका के ग्रेट तान को 21-12,21-16से हराया, सेमीफाइनल में अंश ने जर्मनी के प्रतिष्ठान इन्होवेन को 21-4,21-17से पराजित किया।
मंशा,17वर्ष बालिका एकल फाइनल में भारत की ही नेय्सा करिअप्पा से15-21,13-21से 40मिनट में हारी , सेमीफाइनल में नेय्सा ने हमवतन कर्णिका सरीस सुरेश को 21-16,16-21,21-11से59मिनट में और मंशा ने दूसरा क्रम प्राप्त हंगरी की पेट्रा हर्ट को 21-16,21-9से 35मिनट में हराया।
प्रज्ज्वल सोनवाने ने 17वर्ष बालक एकल के फाइनल में बेल्जियम के बप्टिस्टे रोलिन को 21-12,21-5 से 32मिनट में हराया, सेमीफाइनल में प्रज्ज्वल ने तीसरे क्रम के फ्रांस के श्रेणी टैन्ग को 1घंटे 3मिनट में 21-10,14-21,21-18से हराया, प्रज्ज्वल ने क्वार्टर फाइनल में बेल्जियम के जोनाह कयुन्टेन्स को 21-9,21-13से हराने से पहले पहले तीन दौर के मैच जीते, भारत के सफल सभी खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण एकेडमी के हैं,19वर्ष आयु में क्रोएशिया जूनियर स्पर्धा विजेता भारत के आयुष अग्रवाल और तुषार गग्नेजा बालक युगल के क्वार्टर फाइनल में हारे, एकल में यश सुर्यवंशी तीसरे दौर में हारे है
Leave a Reply